ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया – क्षेत्र के शैक्षणिक विकास के उद्देश्य से रोहराकला-पड़ियाईन में संचालित संस्कार विद्या मंदिर में माता उन्मुखीकरण सह टी.एल.एम. मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थीयों की माताओं का गरिमामयी उपस्थिति में टी.एल.एम. मेला का शानदार आयोजन किया गया ! इसी के साथ सभी शिक्षिकाएं एवं माता ने विधि विधान के साथ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला से अर्पित किए तथा सभी माता को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
शिक्षिकाओं ने किया अलग-अलग प्रदर्शन…..
सभी टीचर्स के द्वारा अलग-अलग प्रदर्शन के माध्यम से बच्चों को नई सीख दिया जिसमें प्रदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रताड़ना स्वास्थ्य सुविधा एवं उपचार बच्चों को कार्डबोर्ड के माध्यम से पढ़ना जैसे अनेकों प्रदर्शन कर बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाया। साथ ही सभी माताओं ने इस सराहनीय कार्य को आयोजन के लिए प्रबन्धन एवं सभी टीचर्स को धन्यवाद ज्ञापित किये! उसके बाद द्वितीय चरण में माताओं को खेल का महत्व समझाने व उनके बच्चों के साथ संबंधो को और अधिक यादगार बनाने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को मोमेंटो के साथ पुरस्कार वितरण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्कार विद्या मंदिर रोहराकला – पड़ियाईन के प्राचार्य दिनेश राजपूत जी,उप प्राचार्य श्री डोलेंद्र वर्मा जी, विभागाध्यक्ष उजाला विश्वकर्मा जी व निशा राकेश जी, रीटा शर्मा जी, शिक्षिकाएं श्वेता जाधव जी, रश्मि राजपूत जी, शकुन्तला साहू जी, मोनिका राजपूत जी , प्रियंका बघेल जी, गायत्री यादव जी, ठगिया सिंगरौल जी, गुनेश्वरी राजपूत जी, भावना नायक जी, शांता बारगाह जी, पार्वती साहू जी, रीतू वर्मा जी, बहुरा राजपूत जी,मुस्कान राजपूत जी, निलेश वर्मा जी, रितिक रोशन जी सहित समस्त पलकों एवं माताओ की उपस्थिति रहा।