बीजापुर के प्रशिक्षित महिलाएं अब आर्थिक गतिविधियों के लिए तैयार
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
जिले की महिलाओं को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से उद्यमिता प्रशिक्षण हेतु जिला प्रशासन द्वारा पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय अंजोरा भेजा गया था।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बीजापुर जिले के 35 पशु सखी एवं किसानों को मुर्गी पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का 06 दिसंबर 2024 को मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.आरआरबी सिंह,विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ पशुधन विकास अभिकरण,विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य, केवीके के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ वी एन खूने, प्रशिक्षण आयोजक डॉ.रामचंद्र रामटेके, सहा.प्राध्यापक डॉ रजनी फ्लोरा कुजूर, डॉ सुभाष वर्मा , डॉ.आशुतोष, डॉ शिवेश, डॉ ओपी दिनानी, डॉ प्रीति सिंह एवं प्राध्यापक गणों के उपस्थिति में पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में सम्पन्न हुआ इसमें प्रदेश के बीजापुर जिले से आए 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जागृति कृष्णन एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ सब्बीर अनंत के द्वारा किया गया।
