महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
स्वामी आत्मानंद शा. हिन्दी माध्यम विद्यालय नयापारा साप्ताहिक गतिविधि के अंतर्गत योग एवं ज्ञान कार्यशाला का आयोजन, संस्था के प्रभारी प्राचार्य के आर सागर के नेतृत्व में आयुष योगा वेलनेस सेंटर महासमुंद के योग चिकित्सक
डॉक्टर बबीता भगत को आमंत्रित किया गया, जिसमें उन्होंने समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं को ओंकार ध्वनि से याददाश्त को कैसे बढ़ाया जा सकता है तथा याद करने की क्षमता में वृद्धि कैसे हो तथा मन में एकाग्रता लाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करा कर उन्होंने एकाग्रता लाने से परीक्षा परिणाम में वृद्धि होगी तथा विद्यार्थियों में प्राय यह देखने मिलता है की आए दिन बीमार पड़ते रहते हैं। जिससे बचने के लिए योग के सूर्य नमस्कार की विधि को पूर्ण रूप से प्रयोग कर डॉक्टर भगत ने विद्यार्थियों को प्रयास कराया, तथा विद्यार्थियों में कब्ज की समस्या एवं सर्दी बुखार से बचने के लिए कपालभारति, प्राणायाम, एवं पालक -शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें योग चिकित्सा के ने पालकों से भी आग्रह किया कि बाहर में मिलने वाले कुरकुरे चिप्स एवं ठेले के सामानों से जितने ज्यादा हो सके बच्चों को बचाने का आवाहन किया, जिससे बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य में परेशानियों का सामना न करना पड़े तथा घर के भोजन को ही शुद्ध एवं स्वास्थ्य की कुंजी बताया है। व्याख्याता हरीश पाण्डेय ने पालकों को संबोधित करते हुए, कहा विद्यार्थी और पालक- शिक्षक जब मिलकर काम करेंगे तो अच्छा परिणाम आने में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो सकती इसलिए हम सभी को एकजुट होकर एक टीम बनाकर कार्य करना होगा, फिर परिणाम निसंदे उत्कृष्ट ही होगा,उक्त कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता ओ.पी. देवांगन,प्रणिता शर्मा, भामा प्रधान,हेमलता शर्मा, मुक्ता चंद्राकर ,सीमा इंगोले, विनीता साहू, अंजना शर्मा, डूमेश साहू, अंजनी मधुकर, कुलेश्वर साहू, तेमान साहू, राजकुमार यादव, प्रवीण चंद्राकर एवं महासमुंद नगर के वरिष्ठ जन तथा विद्यार्थी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
फोटो