सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के तहत शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री प्रधान पाठक चन्द्रभानु पटेल ,टीचर्स सविता पटेल,नमिता पटेल और राजेन्द्रकुमार निर्मलकर के मार्गदर्शन में प्रदूषण रहित वातावरण बनाने के लिए पॉलिथीन के जगह न्यूज़ पेपर से कैरी बैग का निर्माण करना बच्चे सीखे एवं सभी बच्चे ने कैरी बैग का निर्माण कर कैरी बैग का उपयोग किया। बच्चों को कैरी बैग में मिक्चर एवं मुर्रा का वितरण किया गया मिक्चर प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री के प्रधानपाठक चंद्रशेखर पटेल ने व्यवस्था किया।
फोटो