बच्चों की पढ़ाई लिखाई में काम आया रकम
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कृषक उन्नति योजना से मिली आदान राशि कोकड़ा पारा निवासी नंदकिशोर पाण्डेय के बच्चों के पढ़ाई-लिखाई में काम आया जिससे यह राशि उनको बड़ी राहत दी। नंदकिशोर के पास साढ़े सात एकड़ कृषि भूमि है। पिछले वर्ष 54 क्विंटल धान बेचा था। कृषक उन्नति के तहत 50 हजार से अधिक की राशि मिलने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं अतिरिक्त खर्च में काम आया धान का वाजिब मूल्य मिलने पर खेती किसानी के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष 60 क्विंटल से अधिक धान बेचने जा रहा है।
नंदकिशोर कहता है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का किसानों के प्रति यह बहुत बड़ा सम्मान है जो उनके मेहनत को समझा और उनको आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए यह कदम उठाया सरकार ने अपना वायदा पूरा करके किसानों की झोली खुशियों से भर दी। किसान अब बेफिक्र होकर धान उपार्जित कर रहे है क्योकि उनका मुखिया विष्णुदेव साय उनके मेहनत को समझ रहा है और किसानों को हर कीमत में खुशहाल देखना चाहता है ऐसे संवेदनशील पहल के लिए नंदकिशोर मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।