पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारत स्काउट्स गाइडस स्थानीय संघ पिथौरा के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार सायकल हाइक बुनियादी शाला पिथौरा से पूर्व माध्यमिक शाला जम्हर तक आयोजन किया गया lबच्चों के लिए नास्ता की व्यवस्था स्थानीय संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, स्वप्निल तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष गण आशीष शर्मा देवकुमारी चौधरी, नीलम गोयल,मनमीत कौर सलूजा के द्वारा किया गया l तातपश्चात् अतिथियों व संतोष कुमार साहू डी.टी.सीं. व हाइक लीडर राजीव तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर बच्चो क़ो रवाना किये l बच्चों क़ो टोली में विभाजन कर नक्शा का अवलोकन करते गंतव्य की ओर आगे बढे बुनियादी शाला से रावण भाठा, लहरोद, नयापारा, सरकडा,अर्जुनी, गोड बाहल,राजाडेरा होते हुए जम्हर पहुंचे l सरकडा में दुलेश्वर सिन्हा शिक्षक द्वारा सभी बच्चों क़ो बिस्किट व पानी की व्यवस्था की गयीl इसी प्रकार गोड़ बहाल में साद राम पटेल सरपंच व अध्यक्ष दुग्ध संघ के द्वारा सभी बच्चों के लिए बिस्किट व दूध की व्यवस्था किया गया l इस हाइक में विभिन्न स्कूलों से 90 स्काउट 105 गाइड 25 संचालक मण्डल, 5 प्रभारी 25 स्कूल स्टॉफ कुल 250 लोगो ने भाग लिया l हाइक स्थल पर पहुंच कर बच्चों ने गांठे, आग जलाना,बिना बर्तन के भोजन व दो लोगो के रहने लायक सैल्टर( टेंट )बनाया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वप्निल तिवारी जिला आजीवन सदस्य प्रतिनिधि व पूर्व जिला उपाध्यक्ष,स्काउट गाइड,अध्यक्षता सत्यनारायण अग्रवाल, अध्यक्ष स्थानीय संघ,
विशिष्ट अतिथि देवकुमारी चौधरी, नीलम गोयल, नर्मदा अग्रवाल, पुष्पा बरिहा सरपंच ग्राम पंचायत जम्हर,दिनेश चौधरी,गौरव चंद्राकर, संतोष गुप्ता,गैंद सिंग चौधरी, सीता राम चौधरी, दया राम, हरिता पटेल, मान सिंग, कृष्णकुमार, अर्चना ठाकुर, कोता राय, राजकुमारी ठाकुर,बिहारी पटेल,लालसाय ठाकुर,थे l सभी अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाये बिना बर्तन के भोजन क़ो चखकर आनंद लिए l सभी बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था ग्राम जम्हर के नागरिकों द्वारा किया गया l
इस कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में झनेश साहू सचिव, रामकुमार नायक, लेखराम साहू, नरेश नायक ,दिलीप कुमार निषाद, रोहणी देवांगन, पतिराम पटेल, अजय नायक, विजय सिन्हा, योगेश्वर ड़ड़सेना, कमलेश दीवान, नरसिंग पटेल,चतुर्भुज राणा,पुष्प कांत पटेल,माधव साहू, धारानीधार चौधरी, सत्यम सिंह, गोवर्धन सिन्हा, पवित्र कुमार, उदेचंद बरिहा, विद्याधर पटेल,सुरेश चौधरी,लीलिमा साहू, सरस्वती पटेल,सुकांति नायक, दीपिका देवांगन, अनीता साहू, चन्द्रिका साहू भवानी कर, निर्मला चौधरी, संतोषी ठाकुर,किरण,सरला प्रजापति, लता पटेल, भानुमति पटेल, अमरौटीन बरिहा, हेमकुमारी व भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थेl
फोटो