ट्रैक सी जी दैनिक न्यूज
रायपुर छत्तीसगढ़ में नवीन महाविद्यालय की जमीन का मामला सुर्खियों में है मीडिया से लेकर अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन के संदर्भ मेंयह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लीलाधर चंद्राकर से महत्वपूर्णसाक्षात्कार वरिष्ठ पत्रकार आरके सोनी द्वारा लिया गया। इसमें सभी महत्वपूर्ण सवालो का स्पष्ट सवाल जवाब देते हुए बताया कि पूर्ववर्ती यह कांग्रेस सरकार की देन है जिसमें भाजपा की सरकार पारदर्शीता पूर्वक कार्य कर रही है। भाजपा नेता लीलाधर चंद्राकर ने बताया कि नवीन महाविद्यालय की जमीन का उपयोग जनहित में किया जाएगा और नये सिरे से आबंटन होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाधर चंद्राकर द्वारा बेबाकी से दिये गये उत्तर को आम पाठको को प्रस्तुत कर रहे शासकीय जमीन जिसका खसरा नं 233/5रकबा 3.670 हे एवं खसरा नंबर 236/1 रकबा 1.6190 हे भूमि अमली डीह महाविद्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं खेलकूद मैदान के लिए आरक्षित करने की मांग समस्त ग्राम वासियों एवं वार्ड वासियों के द्वारा विधायक मोतीलाल साहू को किया गया है श इस मांग पर सीएम साय ने नवीन महाविद्यालय के लिए आबंटन पञ क्रमांक दिनांक 10जनवरी 2024 पञ क्रमांक 135 दिनांक 199मार्च 2024पञ क्रमांक 350एवं 4अप्रैल 2024पञ क्रमांक 370के द्वारा किया गया है वो माननीय विधायक मोतीलाल साहू ने जो रामा बिल्डर को कालेज भूमि की जमीन आबंटित करने का विरोध किया है और अपनें पञ क्रमांक 751मे इसका उल्लेख किया है शाला विकास समिति के अध्यक्ष लीलाधर चन्द्राकर ने अपनी भावनाओं और वार्ड वासियों के आक्रोश से विधायक मोतीलाल साहू को अवगत कराया है