एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरीजी के नेतृत्व में संसद मार्च निकाला गया।प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई अमित शर्मा व उनके सैकड़ों साथी हुए गिरफ्तार ।अमित शर्मा ने कहाहमने संसद घेरी है, जवाब तो आपको देना होगा मोदी जीएनएसयूआई कार्यकर्ताओं पुलिस को भेजकर हमें रोकना चाहा, हम रुकने वाले नहीं हैं। हमने पूछा है कि देश के बच्चों को महंगी शिक्षा जानबूझकर क्यों की जा रही है ? शिक्षा बजट में कटौती क्यों हो गई है ? आरक्षण नीति का पालन क्यों नहीं हो रहा ? पेपर लीक क्यों हो रहे हैं ? सरकारी पदों पर भर्ती क्यों नहीं हो रही है ? अग्निपथ स्कीम से फौज से कब तक हटाया जाएगा ? मणिपुर क्यों जल रहा है ? चुप नहीं बैठेगी, जनता से जुड़े इन सवालों का जवाब तो आपको देना होगा मोदी जी।

एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया पर गृह मंत्री के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर हजारों छात्रों युवाओं और पूरे देश से हजारों एनएसयूंआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया पर एनएसयूं आई भाजपा सरकार के साथ युवाओं के रोजगार छात्र एवं शिक्षा विरोधी निति के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ते रहेगी।