🔥🔥🔥🔥 ब्रेकिंग बीजापुर🔥🔥🔥🔥
पूरा मामला उसूर जनपद पंचायत के नेलाकांकेर का ग्राम पंचायत नेलाकांकेर आश्रित ग्राम कमलापुर के प्राथमिक शाला स्कूल में तार प्रेसिंग के नाम से लाखों रुपए निकल गए
नहीं लगा स्कूल में तार / तार के नाम से निकला गया लाखों रुपए
सरपंच सचिव और जनपद सीईओ के मिली भगत से तार प्रेसिंग के नाम से लाखों रूपए का घोटाला जब प्राथमिक शाला कमलापुर में ग्राउंड जीरो में कवरेज करने गए तो वहां कुछ भी नहीं मिला
सचिव से संपर्क करने की कोशिश पर कॉल का जवाब नहीं दे रहें है
सरपंच का कहना है कि पैसा निकला है तोड़ा समय लगेगा लगाने के लिए
पैसा निकला गया काम भी हुआ नियम के विरुद्ध काम कर रहें है जनपद ceo और सचिव
जनपद सीईओ और सचिव के मिले भगत से ग्राम पंचायत नेलाकांकेर में काई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है