बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर जिला बीजापुर एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण लाल कूड़ेम के अध्यक्षता में निपुण बीजापुर कार्यक्रम के सफल कियान्वयन, समस्त विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने एवं समस्त बच्चों का अपार आई डी बनाने हेतु मिनकापल्ली तथा पामगल संकुल केंद्र का संयुक्त बैठक लिया गया। उसी प्रकार पेगड़ापल्ली संकुल केंद्र में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में समस्त शिक्षक एवं संकुल समन्वयक, तथा संकुल प्राचार्य उपस्थित रहे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा गुणवत्ता सुधार करने तथा विभागीय योजनाओं का सफल कियान्वयन करने निर्देशित किया गया। निपुण बीजापुर कार्यक्रम के अनुरूप दिए शेड्यूल अनुसार प्रतिदिन गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य कराए जाने गतिविधियों को निपुण बीजापुर ग्रुप में शेयर करने, जाति प्रमाण पत्र समय सीमा में बनाने, अपार आई डी में प्रगति लाने सख्त निर्देश दिए गए। इसके अलावा विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने निर्देशित किया गया। किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने तथा नियमित दैनंदिनी का संधारण, नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षण कार्य करने, FLN के लक्ष्य को कक्षावार प्राप्त करने एवं नवाजतन कार्यक्रम के अनुसार 21 वीं सदी के कौशलों का विकास करने पर जोर दिया गया।