मॉक ड्रिल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए रासेयो स्वयंसेवक
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के आदेशानुसार शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 20 स्वयंसेवकों को कोडार बांध में आयोजित मॉक ड्रिल कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो करुणा दुबे के निर्देशानुसार, डॉ मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद व श्री अजय कुमार राजा प्रभारी अधिकारी यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन में सम्मिलित हुए । उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं श्री प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र के नेतृत्व में मॉक ड्रिल कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन से कैसे बचाना है उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया । कार्यक्रम में एनडीआरफ नेशनल डिसास्टर रिस्पांस फोर्स 03 बी एन मंडली कटक, उड़ीसा के जवानों द्वारा प्रायोगिक करके किस प्रकार यदि कोई व्यक्ति प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ में या नदी में डूबने लगे तो किस प्रकार से उसको मदद पहुंचाया जाए उसको बताया गया जिसमें सर्वप्रथम यदि कोई व्यक्ति डूब रहा होगा तो हेल्प के लिए लाइफ जैकेट पहने और बोट में 6 से अधिक व्यक्ति न रहे इसका ध्यान देना आवश्यक है फिर फंसे व्यक्ति के पास शून्य या आठ जैसे आकार बनाते हुए उसके पास जाएं ताकि नीचे किसी चीज से फंसे रहने पर वह निकल जाए ।पहले स्टेचर में बैठाया जाता है फिर उसके पेट में पानी भर गया है कि नई उसका चेक किया जाता है । बास्केट बाल,दो जर्किन , पानी की बोतल । मेडिकल फोर्स लाइफ जैकेट 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जा सकता है, क्लिप को सावधानी से लगाना जरूरी है। 1 लीटर वाला बॉटल 8 kg व्यक्ति को उठा सकता है ।कार्डिकल अरेस्ट हो तो पल्स, सांस, नहीं चल रहा तो सीपीआर प्रोसेस कर सकते है । सबसे पहले अपना सर्फेस साफ होना चाहिए, मास्टर हैंड को नीचे रख कर ग्रिप बनाकर चेस्ट के नीचे कंप्रेस करना है। कंप्रेशर 3 से 4 सीएम होना चाहिए । कार्यक्रम में पुलिस जिला प्रशासन से श्री ए के इक्का, एन डी आर एफ से श्री पवन जोशी एवं उनकी पूरी स्टाफ मौजूद रही। राष्ट्रीव सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक ईश्वरी ध्रुव, गोपी सिन्हा, मनोज देवांगन, खुशबू कन्नौजे, शीतल देवांगन, भुनेश्वरी, उर्मिला, गरिमा, विजय, जनक, लोकनाथ, मनहरण सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
फोटो