सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत डी एम सी कमल नारायण चन्द्राकर,एपीसी सम्पा बोस महासमुन्द एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली, प्रकाशचंद्र मांझी के मार्गदर्शन में “परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024” की परीक्षा कक्षा तीसरी, छठवीं एवं नवमीं के विद्यार्थियों हेतु आज,4 दिसम्बर 2024 को विकासखंड के शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त के जी कॉन्वेंट सरायपाली, नेशनल पब्लिक स्कूल बगाईजोर, केंद्रीय विद्यालय सरायपाली, जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली, आई ई एम स्कूल कुटेला, विसेंट पलोटी स्कूल कुटेला, सतपथी पब्लिक स्कूल तोषगांव,शास.प्राथ. शाला जटाकन्हार,सरस्वती शिशु मंदिर बलौदा,शास. उच्च प्राथमिक शाला किसड़ी, एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुण्डा, उच्च प्राथमिक शाला बोईरमाल,इवास इंग्लिश स्कूल झिलमिला, कृषक उच्च. माध्यमिक विद्यालय पाटसेन्द्री, कारमेल इंग्लिश स्कूल खरखरी, ग्रामीण हायर सेकेंडरी स्कूल तोषगांव,आइडेड प्राथमिक शाला कुटेला विद्यालयों में परख परीक्षा का आयोजन किया गया।

परीक्षा का संचालन सुबह 11 बजे से चिन्हांकित विद्यालयों में नोडलों के माध्यम से किया गया।नोडल प्राचार्य, संकुल समन्वयक और शिक्षा विभाग के अधिकारी आयोजन की निगरानी में सक्रिय रहे। बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल एवं प्राचार्य सी एल पुहुप ने नवोदय विद्यालय छिंदपाली, केजी कॉन्वेंट सरायपाली, मिशन स्कूल कुटेला, केंद्रीय विद्यालय सरायपाली, एवं कारमेल स्कूल खरखरी का निरीक्षण कर मार्गदर्शन प्रदान किया। सहायक बीईओ देवनारायण दीवान और नोडल अधिकारी ऋषि प्रधान ने ग्रामीण क्षेत्रों में तोषगांव, अर्जुण्डा,बगाईजोर एवं किसड़ी स्कूलों का दौरा किया।
प्रश्न पत्र का स्वरूप:
विद्यार्थियों के सफल सर्वेक्षण के लिए 3 दिसंबर 2024 को “परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण” के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। परीक्षा में ओएमआर शीट भराने और प्रश्नों के स्वरूप को समझाने का अभ्यास कराया गया।
- कक्षा तीसरी (फाउंडेशनल लेवल): हिंदी, गणित और हमारे आसपास की दुनिया से कुल 45 प्रश्न।
- कक्षा छठवीं (प्रीपरेटरी स्टेज): हिंदी, गणित और हमारे आसपास की दुनिया से कुल 51 प्रश्न।
- कक्षा नवमी (मिडिल स्टेज): हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से कुल 60 प्रश्न।
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और उच्च स्तरीय चिंतन कौशल पर आधारित थे।
विद्यार्थियों की उत्कृष्ट भागीदारी:
परख परीक्षा में 632 विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थी गंभीर और उत्साहित नजर आए।
नियमों का पालन और प्रभावी संचालन:
सभी विद्यालयों में परख सर्वेक्षण का आयोजन समुचित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विशेष टिप्स और मार्गदर्शन भी दिया गया।
इस आयोजन की जानकारी शिक्षा विभाग के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र कुमार नायक एवं दुर्वादल दीप ने दी।
फोटो