सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम एवं जिला अध्यक्ष बलराज नायडू के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार सरायपाली ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष शंकर लहरे जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें विधायक श्रीमती चातुरी नंद की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष का जन्म दिवस मनाया गया जिसमें प्रमुख रूप से संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल, तुषार सेन छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी इरफान खान , ब्लॉक उपाध्यक्ष नृपनिधि पांडे एवं अन्य पत्रकार साथी आयुष साहू, झषाक नायक, संजय प्रधान, अभिनय शाह, मोहनलाल, राजकुमार साहू, सुबोध सेठ, प्रफुल्ल स्वाई, खिरोद कुमार साहू,सुदाम बेहर, राजकुमार साहू, माधुसूदन प्रधान, अशोक यादव, नविन भोई, नविन मालाकार, सुमित साहू, मुकेश कुमार, रुपेश चौहान, संजीव साहू, भूपेंद्र टांडी, अनूप नन्द, कमलकान्त डहरिया आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।
फोटो