उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
जय शीतला स्पोर्ट्स क्लब उतई की खिलाड़ी डिंपल यादव का राष्ट्रीय स्तर पर 68 वी राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता सब जूनियर (14 वर्ष) कबड्डी हेतु चयन हुआ है । यह आयोजन 10 से 12 दिसम्बर 2024 तक अमरावती महाराष्ट्र में होना है जिसके लिए दुर्ग जिला से डिम्पल यादव उतई का चयन हुआ है। डिंपल यादव शासकीय पूर्व कन्या शाला उतई की कक्षा आठवीं की छात्रा हैं तथा जय शीतला स्पोर्ट्स क्लब उतई के नियमित अभ्यास में सम्मिलित होती है । डिंपल के चयन पर क्लब के कोच मोहित कुमार साहू एवं सहायक कोच प्रकाश यादव ,राकेश यादव, क्लब के सदस्य होमेन्द्र साहू ,दीपक चंद्राकर, दीपक विश्वकर्मा, हितेश वर्मा,उमेश साहू , तरुण यादव, रामप्रवेश साहू, कीर्ति सूर्यवंशी, दिग्विजय वर्मा एवं अन्य सभी साथी खिलाड़ियों ने डिम्पल को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।