बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए दिन नक्सली वारदातों की खबरें आम हो चुके है। 2 दिन पहले भैरमगढ़ ब्लॉक के बिरिया भूमि पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को पहले अज्ञात लोगों ने अपहरण किया ऐसा कहते जिसमें उनकी नाबालिक बेटी यामिनी फरसा ने नक्सलियों से सोशल मीडिया में अपील करते हुए दिखी बेटी का कहना था उनके पिता एक निर्दोष है जिन्हें निशर्त छोड़ दिया जाए हालांकि या सोशल मीडिया में वायरल हो गयी जो आस बचा बेटी की आज टूट गया उनके पिता की हत्या कर माओवादीयों के पीएलजीए संगठन ने शव के पास छोड़ी पर्चे में कहां भाजपा से जुड़े थे उनके पिता बार-बार समझाने पर भी नहीं समझे इसके वजह से उनकी हत्या कर दी गई। यहां पूरा मामला जांगला थाना क्षेत्र का।
वही दूसरी मामला बीजापुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला कडेर पंचायत वहां के पूर्व सरपंच सुकराम अवलम की भी नक्सलियों ने की हत्या पर इस मामले में पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप। जानकारी अनुसार भूतपूर्व सरपंच सुखराम अवलम शांतिनगर बीजापुर में निवासरत था एवं खेती काम से अपने निवास ग्राम कडेर गया हुआ था। कडेर से अपने निजी कार्य हेतु कैका गया हुआ था, जहां से वापसी के दौरान शाम 06.30 बजे के आसपास कैका- कडेर के मध्य रास्ता रोककर अज्ञात 02 व्यक्ति सुखराम को जंगल की ओर ले गए। रात्रि करीबन 09.00 बजे के आसपास सुखराम की हत्या कर शव को कडेर-कैका मार्ग पर डाल दिया गया था। मौके पर प्रतिबंधित संगठन के गंगालूर एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है। पंचायत चुनावों से ठीक पहले नक्सलियों का वारदातों को अंजाम देना राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों के लिए आसान नहीं ऐसे में देखना होगा कि किस तरह व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा क्षेत्र में बना चर्चा के साथ ही डर का माहौल। जानकारी के मुताबिक पहला जांगला थाना वा दूसरा में थाना नैमेड़ शव को कब्जे में लेकर अन्य वैधानिक कार्यवाही पुलिस कर रही है।