नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज) – विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा, एवं जीवन रेखा फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया देश भर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया जहां पर इस साल की थीम थी – सही रास्ता अपनाये, मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार – इसी उपलक्ष्य मे जिला अस्पताल बेमेतरा में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत कुमार ध्रुव के द्वारा जिला अस्पताल में सभी ऐड्स नियंत्रण समिति के अधिकारियों के साथ में एवं जीवन रेखा फाउंडेशन के साथ में मिलकर विश्व ऐड्स दिवस मनाया गया जहां पर सभी के द्वारा संकल्प लिया गया कि हम सबको मिलकर ऐड्स मुक्त भारत बनाना हैँ तत्पश्चात सभी को एचआईवी से बचने के लिए कंडोम को प्रयोग करने की सलाह दी गई आगे लक्ष्मण प्रसाद वेद शासकीय कन्या महाविद्यालय मैं जाकर जीवन रेखा फाउंडेशन एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति के टीम के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता कराया गया जिसके माध्यम से सभी को एचआईवी की रोकथाम हेतु संदेश दिया गया आगे महाविद्यालय के द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया सभी को एचआईवी फैलने के कारण एवं बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और साथ ही साथ एस टी आई के बारे में बताया गया जहां जिला नोडल अधिकारी खगदेव साहु जी,जिला ऐड्स नियंत्रण समिति आईसीटीसी काउंसलर पौराणिक नायक जी,एस टी आई काउंसलर विनेश्वर जायसवाल जी एवं लेब टेक्नीशियन संजय तिवारी जी, उपस्थित रहे एवं कन्या महाविद्यालय से प्रधान प्राचार्य डॉक्टर विनीता गौतम, रेड रिबन प्रभारी डॉ मेघा तिवारी, प्राध्यापक विवेक देवांगन जी, सरस्वती चौहान, दीनानाथ सारथी, अंकित दिनेश, सीखा जोशी आदि उपस्थित थे साथी ही जीवन रेखा फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक श्री विकास मेश्राम, निगरानी मूल्यांकन अधिकारी भुनेश्वर गेंदले,काउंसलर मंजूषा शर्मा, काउंसलर डोमेश वर्मा, ओ आर डब्ल्यू आशा चेलक महेश चतुर्वेदी सत्तनिरंजन जांगड़े , तौफीक अली,कुलेश्वर संध्या दास, जांबई चेलक,शकुंतला मंडले,रुक्मणी बघेल, बसंत टंडन, अजीत सचिन गायकवाड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment