पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला डिपोपारा लहरौद (पिथौरा) के स्कूल में 14 लाख की राशि से नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काट कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि स्कूल में अतिरिक्त कक्ष बनने से निश्चित ही स्कूल के विद्यार्थियों को लाभ होगा। भाजपा की डबल इंजन की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाओं का विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, महामंत्री आशीष शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, सरपंच लता रूपसिंग ठाकुर बजरंग प्रियरंजन कोसरिया अग्रवाल राजेश मिश्रा सुरेंद्र साहू रैदास गोयल मन्नूलाल ठाकुर क्षमा गोयल युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल विधायक प्रतिनिधि अनूप अग्रवाल पुष्पराज गजेंद्र सुमित अग्रवाल रविंदर आज़मानी सुरेंद्र पांडेय दिलीप निषाद , प्रधानपाठक श्रीमती प्रेमबाई पैंकरा, उपसरपंच रमेश सिंहा संजय गोयल अमित अग्रवाल किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डड़सेना, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनूप तानडी युवा मोर्चा महामंत्री सौरभ अग्रवाल,शोभाराम बरिहा शाला विकास समिति अध्यक्ष बेनू वैष्णव,गोदावरी दीवान सतीश धुरुव डिगेश्वरी वैष्णव आशा श्रीवास हीरा सिंग धुरुव नंदकुमारी दीवान अभिषेक वैष्णव जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या छात्र छात्राएं व पालकगण मौजूद रहे।
फोटो