पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने संगठनात्मक चुनावों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अनुभवी नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसी क्रम में वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शंकर अग्रवाल को बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिलों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
प्रदेशाध्यक्ष किरण देव के मार्गदर्शन में यह नियुक्ति संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। राज्य में 34 संगठनात्मक जिलों के लिए कुल 17 पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर शंकर अग्रवाल की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। मंगलवार को बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक उनके निज निवास पहुंचे और उन्हें बधाई दी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में संगठनात्मक चुनाव न केवल सफल होंगे, बल्कि इससे संगठन को नई ऊर्जा भी मिलेगी।पार्टी के प्रति समर्पण का भाव कार्यकर्ताओं के लिए सदैव रहना चाहिए शंकर अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी मिलकर संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करें।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि शंकर अग्रवाल का अनुभव और उनकी कार्यशैली संगठन के लिए बेहद लाभकारी होगी। उनकी नियुक्ति से बिलासपुर और जीपीएम जिलों में संगठनात्मक चुनावों को गति मिलेगी और पार्टी को मजबूती मिलेगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह नियुक्ति भाजपा की आगामी रणनीति और चुनावी तैयारियों के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस मौके पर प्रेम शंकर पटेल प्रीत राम सूर्य , आशीष शर्मा अशोक चौधरी सुरेंद्र साहू प्रियरंजन कोसरिया हरजिंदर सिंह पप्पू दुलीकेशन साहू आलोक त्रिपाठी, शशि डड़सेना अजय नायक, कुलदीप अग्रवाल , अनूप तांडी, विजय राज पटेल अजय डड़सेना राजेश अग्रवाल रामकुमार साहू तिलक यादव, संतोष प्रधान, जीवन डड़सेना, भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो