दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा मनमाने ढंग से प्रति सेमेस्टर परीक्षा शुल्क में 30 से 40% तक वृद्धि कर दी है, जिसके विरोध में आज प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन के नेतृत्व में बस्तर जिला एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने संभाग आयुक्त डोमन सिंह जी को ज्ञापन सौंपकर बस्तर के गरीब आदिवासी छात्र छात्राओं को न्याय दिलाने एवं परीक्षा शुल्क में वृद्धि वापस करवाने हेतु निवेदन किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन एवं छात्र नेताओं ने बताया कि जबसे कुलपति मनोज श्रीवास्तव आगरा से बस्तर आए हैं उन्होंने विश्वविद्यालय को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है,कुलपति का चैंबर RSS और ABVP के नेताओं का अड्डा बना हुआ है और कुलपति असंवैधानिक ढंग के ABVP के नेताओं को शासकीय कार्यक्रमों में भाषण तक दिलवाते है (कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर के छात्रावास उद्घाटन में विद्यार्थी परिषद के एक नेता से भाषण दिलवाया था) साथ ही ABVP नेताओं और कुलपति में अंदरूनी सांठ गांठ है एक तरफ कुलपति उनके खिलाफ FIR की बात करते है और दूसरी तरफ उन्हें अपने चैंबर में बिठा कर उन्हें मैनेज करने का काम करते है।
NSUI बस्तर संभाग के सभी जिलों में महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी उसके बाद भी अगर शुल्क वृद्धि कम नहीं होती है तो संभाग के सभी कॉलेजों को बंद करवाएगी और जरूरत पड़ने पर बस्तर से राजभवन तक पदयात्रा कर महामहिम राज्यपाल से प्रत्यक्ष रूप से कुलपति के तुगलकी रवैया की शिकायत करेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ छात्र नेता अरुण गुप्ता,विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट, प्रदेश सचिव माज लीला,जिला महामंत्री नरेंद्र राज साहू व अभय सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष कर्तव्य आचार्य,आदर्श महाविद्यालय अध्यक्ष हंसू नाग एवं छात्र नेता अनंत परिहार उपस्थित रहे।