कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत सोमवार को पंडरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता,बीआरसी अर्जुन चंद्रवंशी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से वनांचल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक शाला जुगरटोला प्राथमिक शाला बांगर प्राथमिक शाला ऐरूनटोला प्राथमिक शाला साईटोला प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला रुखमीदादर प्राथमिक माध्यमिक कंदावानी बाहपनी प्राथमिक शाला धुरसी प्राथमिक माध्यमिक शाला अमनिया सहित विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण किया गया।सभी विद्यालयों में सभी शिक्षक अपने कर्तव्य का बखूबी से निर्वहन करते हुए पाये गये साथ ही सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन खिलाते हुए पाया गया। अधिकारियों ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज व देश के धरोहर हैं, उन्हें हम शिक्षा के साथ-साथ ऐतिहासिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी परिपूर्ण करें ,साथ ही साथ उन्हें अपने से बड़ों, गुरुजनों, माता- पिता के आदर सत्कार करने हेतु भी प्रेरित व शिक्षित करें।बीइओ श्री गुप्ता ने शिक्षकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि स्कूलों में अधिकतर गरीब परिवारों के छात्र अध्ययन करते है जिन्हें शिक्षा देना उनके शासकीय दायित्व के साथ नैतिक दायित्व भी हैं। अतः सभी शिक्षक विद्यालय मे नियमित और समय से आकर विद्यालय में छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें।पंडरिया बीईओ श्री गुप्ता ने शिक्षकों को यह भी निर्देश दिए कि विद्यार्थी जीवन में एक बार जो आदत बन जाती है वह लंबे अरसे तक चलती रहती है। इसलिए हम बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति भी तैयार करें। वह प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जी सके ऐसी शिक्षा दें। उन्होंने विद्यालयों में आपार आईडी सहित कई विषयों में निर्देश दिया और शैक्षणिक गुणवत्ता में कसावट लाने का भी निर्देश दिया गया।