शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ
ब्लॉक स्तरीय चारामा से लगे ग्राम भीरोद में गोपाष्टमी पूजा में अहीर नृत्य का शानदार किया प्रदर्शन विकासखंड चारामा ग्राम भीरोद में यादव समाज 1दिसंबर को गोपाष्टमी पूजा एवं अहिर नृत्य प्रदर्शन महोत्सव का आयोजन किया गया, आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र से मुख्य अतिथि श्री सुदामा यादव अध्यक्ष यादव समाज, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानु प्रतापपुर, आसाराम नेताम विधायक कांकेर, नरेंद्र यादव सदस्य पूर्व गौ सेवा आयोग, ठाकुर राम कश्यप, रमेश यादव, सतीश लाटिया, रुक्मणी बाई ,प्यारे लाल देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा, श्रीमती मिथिलेश्वरी जिला पंचायत सदस्य कांकेर, अरुण मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत चारामा, संतोषी सिन्हा जनपद सदस्य चारामा, अमिता बंजारे जनपद सदस्य चारामा , समाज प्रमुख ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव, राकेश यादव अध्यक्ष यादव समाज परिक्षेत्र चारामा, लखन यादव अध्यक्ष यादव समाज परिक्षेत्र हलबा, प्रीत राम यादव अध्यक्ष यादव परिक्षेत्र लखनपुरी, श्री परावु राम सरपंच ग्राम पंचायत भीरौद, शिवनाथ साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत भीरोध, कैलाश हद्गीय सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई, मोतीलाल यादव सरपंच ग्राम पंचायत अक्लडोंगरी, रेखा देहारी सरपंच ग्राम पंचायत पंडरीपानी, अनिल मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत करिहा, नंदकुमार नाराज ग्राम पटेल भीरोद,
गोपाष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण ने गौचारण शुरू किया था, इसलिए इसी तिथि पर गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. श्रीमदभागवत में
कार्यक्रम की शुभारंभ अतिथियों एवं समाज प्रमुखों द्वारा ग्राम की रंगमंच में देवी देवताओं की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर किया गया, समाज की महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई जो बाजे गाजे डांस डोली के साथ पूरी जोस उमंग के साथ कलश यात्रा निकाली गई, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सावित्री मंडावी ने गोवर्धन पूजा की विशेषता को लेकर सारगर्भित शब्दों में लोगों को इस महोत्सव की जानकारी दिए समाज की एकजुटता भाई चारे की प्रेम , श्री कृष्ण की जन्म की विशेषताओं को सटीक शब्दों में परिलक्षित किए। वही इस कार्यक्रम में दूर दूर से आए राउत नाचा अपनी अपनी प्रतिभा दिखाएं, आए हुए प्रतिभागियों ने अनेकों प्रकार की कलाकृतियों से गोपाष्टमी की त्यौहार को लेकर कलाकृति प्रस्तुति किए । ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव ने अपने उद्बोधन में बताया भगवान कृष्ण की
वर्णन देखने को मिलता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने गायों के संग खेला करते थे और उन्हें गायों से बेहद प्रेम था.गोपाष्टमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो गौ माता को समर्पित है. इस दिन गौ माता की पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं.
इस दिन को गौ पूजा और गोवर्धन पूजा के रूप में मनाया जाता है. गोपाष्टमी के दिन गौ माता को सम्मान देने और भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाती है. गोपाष्टमी का पर्व न केवल गायों बल्कि भगवान श्री कृष्ण की पूजा का शुभ अवसर भी माना जाता है. इस खास दिन गाय की पूजा करने से भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. मान्यता के अनुसार, इस दिन गाय की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है।माना जाता है. गाय को देवी लक्ष्मी का प्रतीक और घर में सुख-समृद्धि लाने वाली माना जाता है. इसलिए इस दिन गायों को स्नान कराकर, उन्हें सजाकर पूजा जाता है. गोपाष्टमी के दिन विशेष रूप से भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी घटनाओं की याद की जाती है. कृष्ण ने अपने बचपन में गोकुल में गायों की सेवा की और उन्हें चराने का कार्य किया था. यही कारण है कि गोपाष्टमी का पर्व कृष्ण भक्तों के लिए भी अत्यधिक महत्व रखता है , राउत नाचा प्रतियोगिता में जिला कांकेर ग्राम हॉटकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इनकी नृत्य से लोग सराबोर हुए ।
छत्तीसगढ़ बड़े कोसरिया यादव समाज ब्लॉक चारामा हल्बा लखनपुरी क्षेत्र एवं ग्रामवासी भिरौद में गोवर्धन पूजा एवं राउत नाचा प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें प्रथम इनाम हॉटकरा दूसरा तांसी तीसरा मर्दापोटी चौथ नरहरपुर पांचवा पुरियारा , अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।