दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
विहिप बजरंग दल नगरनार प्रखंड ग्राम समिति मोरठपाल के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री मोहनलाल नाग पूर्व प्रखंड सहसंयोजक बजरंग दल के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार 31000 रु,द्वितीय पुरस्कार 15000 रु और ट्राफि रखी गयी थी l इस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता को 21/11/2024 से शुरुआत किया गया था जिसमें 16 टीम ने भाग लिया और फाइनल मैच मारकेल और कस्तूरी के बीच खेला गया जिसका अंतिम परिणाम प्रथम विजेता कस्तुरी ने जीता और द्वितीय विजेता मारकेल रहा l
इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे विहिप जिला अध्यक्ष हरि साहू ने अपने वक्तव्य में कहा विहिप पदाधिकारी रहे बजरंगी स्व मोहन लाल को श्रद्धा सुमन करने के उद्देश्य से क्रिकेट का आयोजन तो था ही साथ ही युवाओं को खेल के प्रति रुचि लाना और प्रोत्साहित करना था l खेल समाज का अभिन्न अंग है,खेल से शारीरिक विकास तो है ही साथ ही व्यक्तित्व का विकास भी होता है l खेल में बेहतर प्रदर्शन आपको एक दिन जिले,राज्य,और देश के लिए प्रतिनिधित्व का मौका भी दे सकता है जिस हेतु निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए l श्री साहू ने कहा की अभी नगरनार प्रखंड में विहिप द्वारा एक सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है साथ ही कबड्डी व बालीवाल की प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है l
इस आयोजन में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष हरि साहू,जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी,प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर,श्री महादेव बघेल सरपंच गारावंड खुर्द विहिप वरिष्ठ सदस्य,प्रखंड उपाध्यक्ष धनपति बाज,अशोक देवांगन,प्रखंड सहमंत्री बिरेंद कच्छ,प्रखंड सेवा प्रमुख शेखर देवांगन,सुरेश कश्यप प्रखंड संयोजक, सुकमन नागेश प्रखंड धर्म प्रचार प्रमुख, सुनिल सेठिया उप सरपंच,चंदर सेठिया बूथ अध्यक्ष मोरठपाल,रघुनाथ बघेल समाज सेवी,मोहन सेठिया मंडल कोषाध्यक्ष, रविंद्र पटनायक सम्भागीय क्रीड़ा अधिकारी,दिलीप दास डी एफ ए बस्तर सचिव,मोती पोयाम,मनीष चालकी युवा मोर्चा, सिबो कश्यप प्रखंड सहमंत्री,जयराम कश्यप,राजेंद बघेल सरपंच कस्तूरी,सम्पत नाग,सुकरू बघेल,देवो कश्यप,समदू नाग,पिंटू कश्यप,सुखचंद बेलसरिया,
हेम फायर बबलू नाग,राजेश नाग,कॉमेंटेटर सुखलाल बघेल व ग्राम समिती के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।