महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
संकुल केंद्र तुमगांव के नेतृत्व में शिक्षकों का शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण का द्वितीय वर्ष शिक्षकों के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के उद्देश्य से संकुल केंद्र तुमगांव द्वारा एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमे महासमुंद के विकास खंड के सात संकुलों से 66 शिक्षक सम्मिलित हुए। इस भ्रमण में शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों कानन पेंडारी, खुटाघाट बांध, और रतनपुर का दौरा किया।
कानन पेंडारी चिड़ियाघर में शिक्षकों ने विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों को देखा और उनके संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संतुलन पर विशेष चर्चा की गई।
इसके पश्चात खुटाघाट बांध की यात्रा की गई, जहां प्रतिभागियों ने बांध की भव्यता और जल प्रबंधन तकनीकों का अध्ययन किया। शिक्षकों ने जल संसाधन संरक्षण के महत्व को समझा और इस क्षेत्र में होने वाले प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लिया।अंत में, रतनपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया गया। यहाँ शिक्षकों ने माँ महामाया मंदिर और अन्य प्राचीन धरोहरों का दर्शन किया। इस दौरान रतनपुर के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर पर चर्चा हुई।इस शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण ने शिक्षकों को न केवल नई जानकारियाँ प्रदान कीं, बल्कि आपसी सामंजस्य और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया। सभी शिक्षकों ने इस यात्रा को अपनी स्मृतियों में सहेजने लायक बताया।
संकुल समन्वयक आशीष साहू ने इस प्रकार के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण से शिक्षकों का सर्वांगीण विकास होता है,जो अंततः छात्रों के शैक्षणिक अनुभव को भी समृद्ध करता है। जितेंद्र कुमार साहू,कुमार साहेब कुर्रे,भोजराम साहू,विनय यादव,मोहन साहू,ललित साहू,राधेश्याम साहू,परस राम साहू,ओमप्रकाश साहू,राजेश मिश्रा,रोमन चंद्राकर,राजेश पाठक,लक्ष्मण साहू,उमा शंकर पांडे,धर्मेंद्र यादव,हितेश चंद्राकर,रामनाथ यादव,रोशन ध्रुव,अशोक ध्रुव,पटेल सर,नन्द कुमार साहू, रामनारायण साहू,भुनेश्वर सर,वर्मा सर,रामेश्वर सर,के के चंद्राकर,किशन साहू,द्वारिका साहू,बलराम नेताम,क्रांति साहू,नंदनी साहू,संगीता रात्रे,सेवाबती ठाकुर,चंद्रिका साहू, सावित्री साहू,निष्ठा साहू,नागेश्वरी साहू,रेखा कन्नौजे,ममता कुर्रे, संगीता साहू,गोदावरी साहू, चंद्रकला,भागवती चौहान,संजू साहू,हुलसी साहू,करमता भांडेकर,हर्षा यादव,टिम्मन यादव,पूनम निर्मलकर, सभी शिक्षक सम्मिलित थे।जानकारी जितेंद्र कुमार साहू द्वारा दी गई।
फोटो