महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने संगठनात्मक चुनावों के लिए वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शंकर अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
पर्यवेक्षक के तौर पर शंकर अग्रवाल पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी और जिला संगठन के बीच समन्वय स्थापित करेंगे। साथ ही वे पूरे चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे, जिससे संगठन को मजबूत आधार मिले गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा के 34 संगठनात्मक जिले हैं, जिनके लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। शंकर अग्रवाल को मिली इस जिम्मेदारी से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन चुनाव सुचारू और सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। उनकी कड़ी मेहनत और अनुभव से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल की इस नियुक्ति को संगठन की एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दिए।
फोटो