दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
मशीन से राशन देने में आ रही दिक्कत-विक्रेता संघ का आरोप है कि शासन ने छत्तीसगढ़ के सभी दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन ट्रायल में ई-पास मशीन को बाध्य किया है लेकिन मशीन की गुणवत्ता बेहद खराब है सुधार भी नहीं होता और आए दिन सर्वर डाउन रहता है जिसके कारण हर दिन उपभोक्ता और विक्रेता के बीच विवाद होता है राशन भंडारण में गड़बड़ी के कारण दुकान में राशन में कमी आती है इसकी शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की एक बार फिर प्रदेश सरकार पर राशन कटौती का आरोप लगातार आ रहा है सरकार महिलाओं को 1000 रुपए तो दे रही है, लेकिन बदले में 20 किलो चावल की कटौती कर रही है कांग्रेस सरकार थी, तो प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देती थी। बस्तर विधायक श्री बघेल ने कहा कि जब प्रदेश में रमन सिंह की सरकार थी, तब 7 किलो चावल देते थे, लेकिन जैसे ही हमारी कांग्रेस की सरकार आई तो हमने 35 किलो चावल हर परिवार को दिया अब विष्णु देव साय की सरकार आई है, तब से इन्होंने 5 किलो कर दिया है और राशन में कटौती कर दुकान संचालक को भी एक तरह से परेशान करने का कार्य कर रहे है।