नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष गौद प्रमोद कश्यप रहे मौजूद
जांजगीर – चांपा पूरे प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी का महा अभियान की शुरुआत हो चुकी है वहीं इसी कड़ी में आज जिले के प्राथमिक साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित गौद (धान खरीदी केंद्र ) में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने धान खरीदी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर धूप दीप जलाकर शुभारंभ किया । वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी भ्रमित करने वाले व्यक्ति की बातों में ना आए यह विष्णु देव साय की सरकार किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान व धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए तय किया हैं जिस पर धान खरीदी की जा रही है वही इस कार्यक्रम में जनसेवक इंजीनियर रवि पांडे भी उपस्थित रहे इंजीनियर रवि पांडे ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां पूरे देश में सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार किसानों के हित के बारे में सोचने वाली सरकार है । वही इस कार्यक्रम में नवागढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसान की समृद्धि होगी तो राज्य की समृद्धि होगी किसानों के आय बढ़ने से छत्तीसगढ़ प्रदेश और देश भी आगे बढ़ेगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित मंडी अध्यक्ष ( गौद ) प्रमोद कश्यप , खुशाल कश्यप, पूर्व सरपंच पचेड़ा सुंदर कश्यप , पूर्व सरपंच मौहडीह शिवकुमार कश्यप , पूर्व सरपंच भादा, धन खरीदी केंद्र गौद रामरतन साहू सहित बड़ी संख्या में किसान और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।