सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
प्रतिभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बी एड एवं डीएलएड के छात्र अध्यापकों को 23 एवं 24 नवंबर को दो दिवसीय ग्रामीण हेतु ग्राम दुलारपाली ले जाया गया। जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं को सर्वेक्षण कार्य के साथ- साथ ग्रामीणों को नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करना होता है जहां प्राचार्य श्री आर के चौधरी द्वारा प्रथम दिवस छात्राध्यापकों के समक्ष यातायात नियम के बारे में बताते हुए ग्रामीण वासियों के समक्ष वहां के विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए ग्राम वासियों को यातायात सुरक्षा की जानकारी दी गई।
इसके पश्चात छात्राध्यापक छात्राध्यापिकाओं के द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बालिका शिक्षा, नारी जागरुकता, साक्षरता, नशा मुक्ति, स्वास्थ्य, स्वच्छता से संबंधित पोस्टर लेकर तथा नारा लगाते हुए पूरे गांव में रैली निकाली गई। शाम को छात्राध्यापकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरायपाली से मो.मुस्ताक हुसैन डायरेक्टर प्रतिभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, श्री महेश अग्रवाल डायरेक्टर प्रतिभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रेमानंद भोई प्राचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलारपाली, श्री शंखलाल जगत हेड मास्टर मिडिल स्कूल दुलारपाली, श्री लोकेंद्र नायक प्रधान पाठक दुलारपाली, श्री जयनंद गहीर सरपंच ग्राम पंचायत दुलारपाली, श्री देवेंद्र साहू अध्यक्ष शाला विकास समिती हायर सेकंडरी स्कूल दुलारपाली के साथ हमारे बीएड प्राचार्य श्री आर के चौधरी, श्री विजय प्रकाश प्रधान रहे। शुरुआत सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया, तत्पश्चात प्राचार्य श्री आर के चौधरी जी ने शिक्षा का जीवन में उपयोगिता के साथ रोजगार परख जीवन में बढ़ते महत्व, ग्रामीण भ्रमण के उद्देश्य तथा बीएड के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुवात कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्री मुकेश कुमार पटेल ने किया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति, अंधविश्वास, यम दरबार, चुनाव, हिरण्यकश्यप वध आदि नाटक में माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की मनमोहक संस्कृति एवं पड़ोसी राज्य से संबंधित संस्कृति नृत्य फूलमती, रिक्शावाला, डारा लोर गेहे, पंजाबी नृत्य, बंगाली नृत्य आदि डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस छात्राध्यापकों को 16 ग्रुपों में विभक्त कर गांव के शिक्षा स्तर, जीवन स्तर, स्वच्छता आदि विषयों पर सर्वेक्षण कर जानकारी एकत्रित की गई। कार्यक्रम को सशक्त बनाने में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्रीमती दमयंती पटेल, श्री समित कुमार बारिक, श्री रूपानंद बारिक, रमा रवानी, तोषकुमारी पटनायक, विनय चौधरी, रोहितवास साहू एवं समस्त प्राध्यापक गणों का विशेष योगदान रहा।
फोटो