सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर 2024 के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय, बलोदा में यूथ रेड क्रॉस, प्राणिशास्त्र विभाग, रेड रिबन क्लब और सेक्सुअल हैरेसमेंट कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज को एड्स (HIV/AIDS) के प्रति जागरूक करना और इस रोग से बचाव के उपायों को समझाना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर कुमार तिवारी के स्वागत उद्बोधन से हुई। उन्होंने एड्स जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला। यूथ रेड क्रॉस प्रभारी अधिकारी रमेश कुमार पटेल ने एड्स से संबंधित समाज में फैली भ्रांतियों से अवगत कराया तत्पश्चात ऑडियो, वीडियो प्रेजेंटेशन द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक गण – श्रीमती अनीता पटेल, श्री जितेंद्र कुमार पटेल, किरण कुमारी, श्री गजानंद नायक, श्रीमती एंजेला विजयलक्ष्मी लकड़ा, सुश्री रश्मि निबर्गिया, अतिथि व्याख्याता श्रीमती माधुरी प्रधान और श्री ऋतुराज भोई ने भी अपने विचार रखे तथा छात्रों के बीच प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों छात्रों ने प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया और जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। यूथ रेड क्रॉस के सदस्यों ने जागरूकता पोस्टर और स्लोगन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्रों और स्टाफ ने एड्स की रोकथाम और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
फोटो