नोनी सुरक्षा दल पर जागरूकता: पुलिस विभाग, पीरामल फाउंडेशन एवं ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव के NSS वॉलेंटियर का अनोखा प्रयास
“शहर में व्याप्त बुराईयों और कू रीतियों को कम करने हेतु स्थानीय कॉलेज ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव के छात्रों और समस्त पुलिस विभाग पत्थलगांव एवं पीरामल फाउंडेशन के साथी जितेन्द्र ने ‘नोनी सुरक्षा दल’ के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से महिला सुरक्षा और किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने के उपायों पर केंद्रित था।”
नाटक की मुख्य झलक:
- स्थान: मैरिज गार्डन पत्थलगांव
- किरदार: कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर, पुलिस अधिकारी पत्थलगांव, पत्थलगांव विधायक जी, ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव के NSS वॉलेंटियर, सहयोग हेतु पीरामल टीम के गांधी फैलो और अन्य सामाजिक पात्र
- विषय: महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा के उपाय, और समाज की जागरूकता
आयोजित समस्त कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आज कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर (छ. ग.) द्वारा नोनी सुरक्षा रथ के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में एसआई सर श्री शशि मोहन सिंह जी के मार्गदर्शन में पत्थलगांव विकासखंड के सीडीपीओ सर दुर्वेश जी जायसवाल के द्वारा ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव के NSS वॉलेंटियर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए
थाना प्रभारी विनीत जी पाण्डेय, एवं सीडीपीओ सर दुर्वेश जी जायशवल ने छात्रों के कार्य की सराहना की एवं पीरामल फाउंडेशन के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया एवं आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा जताते हुए सभी को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।