बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगर में विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति बसना प्रखंड के द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती की उपलक्ष्य में मान वंदना यात्रा के तहत रविवार को पथ संचलन निकाला गया। बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के विधायक कार्यालय में पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। पथ संचलन में शामिल सभी बालिकाएं एवं मातृशक्ति घोष वादन की धून पर कदम ताल करती हुई दिखाई दी। सभी बालिकाएं सफेद गणवेश के साथ भगवा दुपट्टा धारण कर पथ संचलन में शामिल हुए। इस दौरान सभी बालिकाएं हाथों दंड लिए जबकि ध्वजवाहक तलवार लिए चलती हुई दिखाई दी। विधायक कार्यालय के अलावा नगर में जगह जगह पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, अखिलेश भोई,विधायक प्रतिनिधि व महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि विकास वाधवा, विधायक कार्यालय प्रभारी कामेश बंजारा, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल, विधायक कार्यालय आपरेटर जुगेश्वर बाग सहित विधायक कार्यालय सहयोगी साथी मौजूद रहे।
फोटो