महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
आशी बाई गोलछा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के छात्र छात्राओं ने आज प्रधान पाठक जी आर साहू के मार्गदर्शन में शैक्षणिक भ्रमण हेतु रायपुर के जंगल सफारी, छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर रायपुर, कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी के लिये संकुल समन्वयक पवन साहू ने हरी झंडी दिखाते हुए सोद्देश्य यात्रा की शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस भ्रमण में शाला के शिक्षक स्टाफ के साथ कुल 110 बच्चों का जत्था जंगल सफारी में खुले वातावरण में भालू , शेर, हिरण, बारहसिंगा , नीलगाय , चीतल, बाघ व मोर को नजदीक से देखकर हर्षित हुए पश्चात छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर रायपुर पहुचकर दोपहर भोजन के बाद सांइस सेंटर के अंदर तारा मंडल , छत्तीसगढ़ के संसाधन व साइंस के विभिन्न यंत्रों को देखते ही बच्चे रोमांचित व विषमय भरे बहुत से पश्न भी किये जहां उनके जिज्ञासा को शांत भी किया गया। अंत मे कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी का दर्शन कर खुशी खुशी वापसी हुआ। इस सोद्देश्य पूर्ण शैक्षिक भ्रमण से बच्चों को नए नए जानकारी के साथ वातावरण का अध्ययन कर शकुशल अपने अपने घर को लौटे। इस भ्रमण में प्रधान पाठक जी आर साहू के साथ सहयोगी के रूप में समस्त शिक्षक स्टाफ श्री व्ही राव, श्रीमती चंचला गुप्ता , लता वैष्णव , आबिदा खान , तृप्ति साहू सभी ने बच्चों को भ्रमण कराए। उक्त जानकारी शिक्षिका लता वैष्णव गाइड केप्टिन ने दी।
फोटो