नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज)
कलेक्टर जिला बेमेतरा के आदेशानुसार नगर पंचायत नवागढ़ स्थित प्राथमिक शाला मातापारा में न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत लोन्हारे सह परिवार न्योता भोज में सम्मिलित हुए, उक्त आयोजन में श्रीमती मंजू लता रात्रे अध्यक्ष न.पं.नवागढ़, शशिबाला बाघ प्रधान पाठक, राजेश बघेल शिक्षक, किशन कुमार कंवर संकुल समन्वयक, होलाराम ध्रुव शिक्षक एवं शाला के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।