एसडीएम नें अवैध रेत भंडारण पर चलाया कलम का चाबुक पकड़ लिया 72 गाड़ी रेत।
भाजपा नें भी खोला मोर्चा।
निडर होकर नदी से रेत किया जा रहा था इकठ्ठा।
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
भोपालपटनम तारलागुडा गोदावरी नदी किनारे अवैध रेत भण्डारण पर एसडीएम यशवंत नाग तहसीलदार लक्ष्मण राठिया नें कार्यवाही करते हुए 72 टिप्पर अवैध रेत जप्त किया गया हैं।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद औचक निरिक्षण करते हुए एसडीएम एवं तहसीलदार नें कार्यवाही कि हैं भंडारीत रेत को वन विभाग के अमले को सुपुर्द किया गया हैं। मौके पर मौजूत सरपंच पति भास्कर काका नें स्वीकार किया की पट्टा प्राप्त भूमि स्वामी काका राजन के भूमि को समतलीकरण किया गया और 72 ट्रिपर रेत का भंडारण उनके द्वारा किया गया है। बीट गार्ड शैलेश लम्बाड़ी, शैलेन्द्र एट्टी के द्वारा बताया गया कि समतलीकरण मे लगभग 30 बड़े पेड़ो काटे गए हैं जिसमे साजा, तेंदू, मोयन, सागोन को
गिराकर उनकी बली चढाई गई है। कटे पेड़ो का पंचनामा तैयार कर कार्यवाही की जा रही है अनुअधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करते हुए भंडारण को सील किया गया और वन विभाग को सुपुर्द किया गया। इसके आलावा बिना अनुमति रेत का भंडारण के साथ बड़े वृक्षों की कटाई और अवैध मुरुम उतखनन का निरिक्षण किया गया है उसमे संबंधित के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जारही है। सवाल यह भी हैं कि जिले अवैध रेत का कारोबार जोरो से जारी हैं लेकिन सम्भंदित विभाग आँख मे पत्ती बांधे हुए हैं। इधर नदी किनारे अवैध भंडारण कर करोडो का माल पार हो रहा हैं।
भाजपा नें भी खोला मोर्चा।
अवैध रेत खनन मामले मे भरतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ नें भी मोर्चा खोल दिया हैं वनमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप से मुलाकात कर तत्काल रोक लगाने की मांग करने की बात कही है।