महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शा.प्राथमिक शाला मुड़मार संकुल केंद्र उमरदा में ग्राम के सज्जन एवं सामाजिक व्यक्ति स्व.ध्रुव चन्द्राकर के दशगात्र कार्यक्रम के अवसर पर उनके पुत्र दौलत चन्द्राकर,भोलाराम चन्द्राकर,लेखराम चन्द्राकर,नरेश चन्द्राकर,रोशन चन्द्राकर एवं उनके परिवार के द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों को खीर,पुड़ी,बड़ा,गुलाब जामुन के साथ साथ चावल,दाल,सब्जी खिलाया गया राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बच्चो को दिया जाता है और इस सत्र से प्रत्येक विद्यालय में नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे गांव के जनप्रतिनिधि,पालक,शिक्षक एवं ग्रामवासी अपने स्वविवेक से विशेष आयोजन पर विद्यालय के बच्चों को नेवता भोज कराते है |नेवता भोज के इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानपाठिका श्रीमती सतरूपा चन्द्राकर एवं सहायक शिक्षिका श्रीमती राधिका ध्रुव,धरम चन्द्राकर, पोखन चन्द्राकर,रौनक चन्द्राकर उपस्थित थे |।
फोटो