महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में आज सूक्ष्म जीव विज्ञान एवं भूगोल परिषद का गठन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री ओम प्रकाश पटेल विभाग अध्यक्ष भूगोल ने अपने उद्बोधन में स्नातकोत्तर छात्र परिषद की जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से आप अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी संस्था के विकास के लिए प्रयासरत रहने को प्रेरित किया । इस अवसर पर सूक्ष्म जीव विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डॉ श्वेतालाना नागल ने सूक्ष्म विज्ञान परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई एवं उन्हें शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विभागअध्यक्ष डॉक्टर स्वेतलाना नागल ने पिछले सत्र की सूक्ष्म जीव विज्ञान परिषद की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। सत्र 2024-25 के लिए सूक्ष्म जीव विज्ञान परिषद हेतु मनोनीत अध्यक्ष कावेरी साहू एम एससी तृतीय से, उपाध्यक्ष कुमारी ज्योति साहू एम एस सी प्रथम से सचिव कुमारी निकिता मसीही ,सह सचिव कुमारी पल्लवी साहू एम एससी प्रथम सेमेस्टर से मीडिया प्रभारी कुमारी लासिनी साहू मोनिका साहू डागेश्वरी चंद्राकर मनोनीत किए गए। भूगोल परिषद सत्र 2024 -25 हेतु अध्यक्ष के पद पर कुमारी हेमलता साहू एम ए तृतीय सेमेस्टर ,उपाध्यक्ष कुमारी योगेश्वरी दीवान प्रथम सेमेस्टर सचिव कुमारी सुभद्रा यादव सह सचिव कुमारी मोनिका चंद्राकर प्रथम सेमेस्टर ,मीडिया प्रभारी कुमारी जानकी मिर्जा तृतीय सेमेस्टर समस्त पदाधिकारी को आईक्यू एसी संयोजक श्री अरविंद साहू ,डॉ मनोज कुमार साहू श्री जगदीश खटकर, श्री ओंकार साहू श्री खगेश्वर नौरंगे, सुश्री प्रेरणा कापसे सुश्री ऐश्वर्या साहू ने शुभकामनाएं दी।
