महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुशंसाओं के अनुरूप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याताओं का क्षमता विकास एवं उन्मुखिकरण के उद्देश्य से भौतिकी विषय के व्याख्याताओं का सेवाकालीन प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद के द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के आदेशानुसार श्रीमती मीना पाणिग्रही प्राचार्य डाइट महासमुंद के मार्गदर्शन एवं अरुण प्रधान सहायक प्राध्यापक व नोडल अधिकारी सेवाकालीन प्रशिक्षण डाइट महासमुंद के दिशा निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है।
उक्त भौतिकी विषय के व्याख्याताओं के प्रशिक्षण प्रभारी ईश्वर चंद्राकर ने बताया की 20 नवंबर से 23 नवंबर तक ऑनलाइन प्रशिक्षण के पश्चात् 25 नवम्बर से तीन दिवस का भौतिकी के व्याख्याताओं का ऑफलाइन सेवाकालीन प्रशिक्षण डाइट महासमुंद में आयोजित हो रहा है। उदघाटन सत्र में श्रीमती मीना पाणिग्रही प्राचार्य डाइट महासमुंद ने अपने उदबोधन में कहा कि राज्य कार्यालय के निर्देश पर यह प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण व्याख्याताओं के क्षमता वर्धन और उन्मुखीकरण के साथ साथ विषयवस्तु में हुए परिवर्तन पर समझ बनाने हेतु आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा तकनीक आधारित शैक्षिक गतिविधियों के क्रियान्वयन में सक्षम बनाना उद्देश्य है।
पश्चात् अरुण प्रधान सहायक प्राध्यापक ने बताया कि हमारे मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किये जाने वाले विषयवस्तु को गंभीरता से समझ बनाकर बच्चों तक पहुँचाना है। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति में शिक्षक प्रशिक्षण कि अनिवार्यता का उल्लेख है उनका भी पालन किया जा रहा है। उदबोधन पश्चात् समस्त व्याख्याता प्रशिक्षार्थियों से परिचय सत्र के माध्यम से परिचय प्राप्त किया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस मास्टर ट्रेनर्स विवेक वर्मा और मनोज साहू द्वारा भौतिकी के हॉट पॉइंट कक्षा 9 और 11 वीं पर चर्चा किया गया। पश्चात प्रशिक्षार्थियों को ग्रुप में विभाजित कर समूह वार विषय प्रदान कर प्रस्तुति कराया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से के सिंग सहायक प्राध्यापक, राजेश चंद्राकर वरिष्ठ व्याख्याता, श्रीमती उमादेवी शर्मा वरिष्ठ व्याख्याता, व्याख्याता द्वय संतोष साहू टेकराम सेन कमलेश पाण्डेय सुमन दीवान दुर्गा सिन्हा किरण कन्नौजे तिलोतमा प्रधान लक्ष्मी सिन्हा झरना साहू प्रशिक्षण प्रभारी लिपिक सुशेन दीवान सहित अकादमिक एवं कार्यालयीन स्टाप के साथ प्रमुख रूप से समस्त व्याख्याता प्रशिक्षार्थियों का सहयोग रहा।
फोटो