छात्र -छात्राओं ने निबंध लेखन,भाषण, चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिए
बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा के मार्गदर्शन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल में भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगॉंठ पर शिक्षक प्रेमचन्द साव के नेतृत्व में चित्रकला प्रतियोगिता,पोस्टर निर्माण,देशभक्ति गीत एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रधान पाठक हीराधर साव ने संविधान दिवस का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हर वर्ष 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस दिन वर्ष 1949 में भारत की संविधान सभा की ओर से भारत के संविधान को अपनाया था। संविधान लोगों को मौलिक अधिकार,कर्तव्य और इसके महत्व के बारे में जागरूक करना है।डॉ.भीमराव अम्बेडकर व संविधान निर्माताओं ने यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की कि हमें एक ऐसा संविधान मिले जो सभी नागरिकों को समानता,स्वतंत्रता और समान न्याय प्रदान करे। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक प्रेमचन्द साव ने कहा कि संविधान दिवस संवैधानिक आदर्शों, मूल्यों और सिद्धांतों की पुष्टि करने का भी अवसर है।आगे उन्होंने कहा कि संविधान के बारे में नागरिकों की समझ को गहरा करना है। संविधान दिवस का उद्देश्य भारतीय समाज को आकार देने में संविधान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में शिक्षित करना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संविधान के मूलभूत सिद्धांत हर भारतीय के साथ जुड़े रहें।इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं,छात्र -छात्राओं को संविधान के उद्देशिका व प्रस्तावना का वाचन शिक्षक प्रेमचन्द साव द्वारा करवाया गया। छात्र -छात्राओं में पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता में ईशांत ताण्डी,टोमन देवांगन,प्रभात साव,पुरूषोत्तम साहू,रमण साव, प्रकाश साव,विवेक,पुस्तम, मयंक भोई,भोमिता,पूजा साव,अंकिता भोई, नेहा साव,पूनम साव,शिखा साव,उन्नति देवांगन, पल्लवी सिदार,हेमिका देवांगन,निबंध लेखन में विद्या भारद्वाज,गीतांजलि सिदार,छवि गिरी,घनेन्द्र,रजनी बरिहा,शिवम्,शिवम् देवांगन,सोनम, विक्की,खुशी सिदार,लेसिका साहू,प्रभा सिदार,कुमोदनी गोस्वामी भाषण प्रतियोगिता में वर्षा यादव,कुंती साव,डिमेश देवांगन,सुहाना दास,देविका नंदे,ख्वाईश चौहान आदि छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षक राजकुमार निषाद,प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक रत्ना कर,पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान हीराधर साव,शिक्षिकाओं में सरिता सिदार,आसमां परविन आदि उपस्थित रहे।
फोटो