सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला महासमुन्द स्थानीय संघ सरायपाली द्वारा विकासखंड स्तरीय स्काउट्स एवं गाइड्स द्वितीय/ तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का चार दिवसीय आयोजन शासकीय शाला परिसर केदुवा ( सरायपाली) में सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सरला कोसरिया,मान. सदस्य छत्तीसगढ राज्य महिला आयोग एवं स्थानीय संघ संरक्षक, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ सरायपाली, अध्यक्षता ओमप्रकाश चौधरी अध्यक्ष, स्थानीय संघ सरायपाली, विशिष्ट अतिथि जयंती जयलाल पटेल जनपद पंचायत सदस्य एवं सभापति, माधोदास चौधरी जनपद पंचायत सदस्य एवं सभापति, जिला उपाध्यक्ष जय पवार,जिला सचिव प्रमोद कन्नौजे,कुशवंती पटेल सरपंच केदुवा,अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष स्थानीय संघ सरायपाली,डॉ आशीष दास मंडल उपाध्यक्ष भाजपा सरायपाली, धर्मेन्द्र ठाकुर (आजीवन सदस्य), ठाकुरराम बरिहा सरपंच कोसमपाली,बृजमोहन चौधरी महामंत्री भाजपा मंडल केदुवा,नेपाल साहू अध्यक्ष प्रा.कृ.सा.स.समिति रिसेकेला,प्रमोद पटेल अध्यक्ष एसएमडीसी,राजेन्द्र पटेल केदुवा,अशोक अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल, हेतराम पटेल केदुवा,रविप्रसाद पटेल केदुवा,प्रताप डडसेना पलसापाली,कोमल नायक, राजेश पटेल बिजातीपाली,दिनेश घाड़गे रोवर लीडर आदि रहे।तथा शिविर के समापन समारोह में विशेष रूप से बीईओ एवं सहायक जिला आयुक्त (स्का.) प्रकाशचंद्र मांझी,एबीईओ एवं मुख्यालय आयुक्त डी.एन.दीवान, बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल एवं प्रभारी प्राचार्य अरुण भोई,सीएसी घनश्याम दास,प्र.प्रधान पाठक रेखा पाण्डेय,प्र.पा.आशाराम पटेल की गौरवमई उपस्थिति रही।
अतिथियों का स्वागत रोवर लीडर सुरेन्द्र प्रधान एवं रोवर्स द्वारा कलर पार्टी के साथ पारंपरिक रूप से किया गया एवं अतिथियों का स्कार्फ लगाकर स्वागत किया गया। गाइड्स द्वारा स्वागत गीत तबला,हारमोनियम की संगीत के साथ प्राचार्य सी.एल.पुहुप एवं स्काउटर अजय आर्य के नेतृत्व में सुंदर ढंग से अपनी प्रस्तुति दी गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई।
शिविर प्रतिवेदन शिविर संचालक यशवन्त कुमार चौधरी ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि 196 स्काउट,131 गाइड, 26 प्रभारी टीचर्स,सेवादाता 25 रोवर/ रेंजर,संचालक मंडल 24,अन्य व्यवस्था प्रभारी/सहयोगी 48 कूल 450 की एक बड़ी टीम ने टीम भावना के साथ शिविर में सफलतापूर्वक हिस्सा लिया।
समापन दिवस प्रात: सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन स्थानीय संघ सरायपाली के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी एवं प्रमोद पटेल अध्यक्ष एसएमडीसी की उपस्थिति में संपन्न हुई। ग्राम भ्रमण रैली में स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने विभिन्न वेशभूषा के साथ रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया,सेवा सद्भावना,एकता का संदेश दिया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सरला कोसरिया ने स्काउट गाइड के प्रति अपनी सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड संगठन बच्चों, युवाओं में अनुशासन, सेवा,नेतृत्व जैसे विशेष गुणों में वृद्धि का कार्य कर रहा है। जीवन में अनुशासन के साथ सेवा के मार्ग पर चलते हुए लक्ष्य प्राप्त करने प्रेरित किया । शिविरार्थियों को जीवन जीने की कला की बारीकियों से अवगत कराते हुए सर्वांगीण विकास हेतु नेतृत्व क्षमता संवर्धन एवं प्रबंधन पर अपना ध्यान फोकस करने जोर दिया और व्यक्तिगत,सामाजिक, आध्यात्मिक आयाम के प्रति सचेतता की जरूरत पर बल दिया और उत्कृष्ठता के साथ शिविर में शामिल होने पर स्काउट गाइड एवं स्काउटर गाइडर प्रभारियों को पुरस्कृत किया।
अध्यक्षता कर रहे स्थानीय संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने स्काउट गाइड संगठन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से सभी को अवगत कराया और बड़ी संख्या में उपस्थित शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए जीवन उपयोगी,सीखे हुए ज्ञान को अपने स्कूल के अन्य स्काउट गाइड से शेयर करने प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष दास (वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा सरायपाली) ने अपने संबोधन में कहा कि “आज के बच्चे कल के भविष्य” इस विषय को बताते हुए कहा कि आने वाले समय में आप सभी इस देश का प्रतिनिधित्व करेंगे आप सभी डॉक्टर,इंजीनियर या बड़े राजनेता बनेंगे इसलिए जीवन में अनुशासन बनाए रखना है आपके नेतृत्व में ही यह भारत देश पुनः जगतगुरु बनकर विश्व वंद्य बनेगा।
विशिष्ट अतिथि जयंती जयलाल पटेल( जनपद सदस्य एवं सभापति जनपद पंचायत सरायपाली) ने अपने संबोधन में कहा कि विविध परिस्थितियों में सेवाकार्य करने अग्रणी संगठन है स्काउट गाइड, जो सीखने कार्य करने के लिए टीम भावना सहित समान अवसर मुहैया कराती है।
शिविर में दैनिक गतिविधियों में बी.पी. सिक्स, टेंट निरीक्षण,ध्वज शिष्टाचार,शिक्षण सत्र, ड्यूटी चेंज, एस.टी.ए.,टीम इन कौंसिल/स्टॉफ मीटिंग/ मान सभा की बैठक, कैम्प फायर शामिल रहा।
अंतिम दिवस सर्वधर्म प्रार्थना सभा, ध्वज शिष्टाचार, शिक्षण सत्र एवं अन्य गतिविधियां, ग्राम भ्रमण रैली,खुला सत्र, मूल्यांकन, समापन एवं सम्मान समारोह,अंतिम वार्ता, ध्वज अवतरण, राष्ट्रगान हुआ ।
मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने स्काउट गाइड का सम्मान किया एवं प्रमाण पत्र भेंट किया और स्काउट गाइड के साथ मिलकर शिविर में भोजन किया।
अंचल की प्रथम गाइडर एवं स्वर्गीय सुश्री रत्ना डडसेना जी की पुण्य स्मृति में गाइडर डॉ शुभ्रा डडसेना द्वारा समापन समारोह में सभी स्काउट गाइड को पानी बॉटल एवं स्काउटर गाइडर को पेन डायरी देकर सम्मानित किया गया।
वहीं स्वर्गीय श्री नीलकमल पटेल की पुण्य स्मृति में उनकी माता कुशवंती पटेल ने भी सभी स्काउट गाइड एवं प्रभारियों को पेन वितरित किया। शासकीय प्राथमिक,मिडिल,हायर सेकंडरी स्कूल केदुवा एवं स्थानीय संघ सरायपाली के द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्रशिक्षित स्काउटर गाइडर,चारों संस्था प्रमुखों, स्कूल प्रबंधन के अध्यक्षों,सक्रिय सहयोगियों को शाल एवं प्रमाण पत्र भेंट किया गया। वहीं स्काउट गाइड के प्रभारी टीचर्स को गमछा एवं प्रमाण पत्र भेंट किया गया।
शिविर संचालक /एच.डब्ल्यू.बी.प्रशिक्षित स्काउट मास्टर यशवन्त कुमार चौधरी ने बताया कि कुशल प्रशिक्षकों द्वारा शिविरार्थियों को शिविर में रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन-पॉवेल (स्काउटिंग के संस्थापक) एवं लेडी बेडेन पॉवेल की जीवनी एवं उनके कार्यों को बताया गया। स्काउटिंग के पांच आधारभूत तत्व – स्काउट गाइड आंदोलन का
इतिहास,परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धांत विधि,चरित्र निर्माण
स्काउट गाइड की तीन प्रतिज्ञा,नियम के नौ भाग, स्काउट गाइड आदर्श वाक्य, स्काउट गाइड चिह्न, सैल्यूट,बायां हाथ मिलाना, भलाई के कार्य, यूनिफॉर्म की सटीक जानकारी, ध्वजों की जानकारी, बैज की जानकारी, ध्वज शिष्टाचार, राष्ट्रगान, प्रार्थना, झंडा गीत, ट्रूप मीटिंग, दीक्षा संस्कार विधि, स्वागत गान, सिंहनाद/निनाद प्रवेश पाठयक्रम के साथ शिविर ज्वाल गीत, प्रेरणा गीत, रात्रि गान, भोजन मंत्र, सर्वधर्म प्रार्थना सभा के सभी गीतों की जानकारी एवं जंबूरी, एडवेंचर कैम्प एवं अन्य कार्यक्रमों की सटीक जानकारी दी गई। वहीं प्रथम सोपान के तहत टोली की जानकारी, हाथ और सिटी के संकेत, खोज के चिह्न, व्हिपिंग, प्रथम सोपान की गांठें, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, गजेट्स/ हस्तकला ज्ञान, बी पी सिक्स व्यायाम के अभ्यास क्रम बताकर फायदे गिनाए गए।
वहीं द्वितीय सोपान अन्तर्गत पायनियरिंग/ गांठें, आग एवं भोजन, कंपास/ दिशा ज्ञान,फर्स्ट एड,प्रार्थना सभा,इस्टीमेशन (अनुमान लगाना), अनुशासन की सीख दी गई।
तृतीय सोपान अन्तर्गत पायनियरिंग प्रोजेक्ट, अनुमान लगाने की विधियों, प्राथमिक सहायता ,नक्शा ज्ञान, बिना बर्तन के भोजन बनाना,WOSM, उपकरणों का ज्ञान, लोकनृत्य, लोकगीत,पिरामिड/ मीनार बनाना,मार्चपास्ट अभ्यास, साहसिक गतिविधियों का प्रदर्शन, स्काउट खेल और सेवाकार्य के साथ ही साथ लॉगबुक बनाने की विधि बताते हुए एवं विभिन्न दक्षता बैज एवं इनकी प्राप्ति हेतु जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षक मण्डल शैलेन्द्र कुमार नायक ,प्रीएएलटी (स्का.),यशवंत कुमार चौधरी (एच डब्ल्यू बी (स्का.),विलास बाघ,चक्रधर प्रसाद डडसेना,अजय कुमार आर्य,राधेश्याम चौधरी,सुरेन्द्र प्रधान,अनिल पटेल, हेमंत चौधरी,कैलाशचन्द्र पटेल, पुष्पांजली चौधरी,सविता साहु,हरेन्द्र साहु,विजय पटेल आदि ने सोपान अनुसार विभिन्न विषयों को लेकर स्काउट गाइड को सीख दी और अभ्यास कराया और सीखने के स्तर का सूक्ष्मता से जांच किया।
तृतीय दिवस पूर्व डीओसी स्काउट कमल लूनिया महासमुन्द ने स्काउट- गाइड को खेल खेल में गतिविधि आधारित स्काउटिंग की सहज सीख दी वहीं एएलटी स्काउट गिरीश कुमार पाढ़ी बसना ने पायनियरिंग की सहज सीख देकर अभ्यास कराया ।
पूरे शिविर का गहन अध्ययन और सूक्ष्म अवलोकन जिला पर्यवेक्षक के रुप में एएलटी (स्काउट) रामकुमार नायक पिथौरा (जिला क्वार्टर मास्टर)एवं प्री एएलटी स्काउट झनेश साहु (सचिव पिथौरा)द्वारा किया गया।
प्रशिक्षक मण्डल में शिविर सलाहकार शैलेन्द्र कुमार नायक ,प्रीएएलटी (स्का.), शिविर संचालक/सचिव यशवंत कुमार चौधरी (एच.डब्ल्यू.बी. (स्का.), शिविर संचालक (गाइड) विलास बाघ, वरिष्ठ स्काउटर चक्रधर प्रसाद डडसेना,अजय कुमार आर्य, सह कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी,सुरेन्द्र प्रधान आदि के साथ कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र पटेल,जिला प्रतिनिधि स्काउटर अनिल पटेल,किशोर पटेल,विजय पटेल मीडिया प्रभारी हेमंत चौधरी,स्काउटर हरेंद्र साहू,सहसचिव गणेशराम चौहान,धनीराम साव,दयानंद चौधरी,अनंतराम पटेल, कमलेश सतपथी,रामेश्वर चौहान, बसंत पटेल,ईश्वर साहू,मनोज पटेल, प्रेमलाल पटेल,उमाशंकर पटेल,घनश्याम प्रसाद पटेल,राजेश पटेल,दिलीप पाणिग्राही,दुर्गेश प्रसाद नायक,अनिल प्रधान,ताराचंद प्रधान,पुरुषोत्तम स्वाई,संजय नंद, दयासिंधु सेठ, दुर्योधन पटेल, सनातन साहू,आशीष सामल,अशोक गायकवाड,क्षेमेंद्र कोसरिया, थबीर मोहन नायक,भुवनेश्वर विश्वकर्मा, अनिल साहू,ब्रजकिशोर प्रेमी,खिरसाय पटेल,गुणसागर पटेल,जयलाल गिरी,अमर कन्हेर,गोपाल चौहान,संतोष भाट,राजकुमार यादव, कीर्तनलाल सतनामी तथा वरिष्ठ गाइडर डॉ शुभ्रा डडसेना,जिला प्रतिनिधि फ्लॉक लीडर पुष्पांजली चौधरी एवं सविता साहु,सरोजनी बादी,शीला साय,किरण बरिहा, रेखा पाण्डेय,मंजू पटेल,प्रियंका सोनी,पुर्णिमा पटेल,मनीषा सेठ,रेखा कर, नीरा चौहान,अनिता चौहान, सौभागिनी बरीहा,जानकी पटेल, पंचायत सचिव हेमन्त दुबे,स्वास्थ्य टीम रीता गार्डिया, हेमिन ध्रुव,राजेश बंछोर का खूब योगदान रहा। आभार प्रदर्शन बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन स्काउटर अनिल पटेल द्वारा किया गया।
फोटो