दैनिक ट्रैक सीजी,कवर्धा।
इस अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर के छायाचित्र में पूजन अर्चन के पश्चात सभी बच्चों को पंक्ति से खड़ा कर के संविधान पालन करने के लिए शपथ दिलाया गया। इसके पश्चात शाला के प्रधान पाठक सुरेश वर्मा के द्वारा पांच परिवर्तन के बारे में बताया गया। जिसमें की अपने जीवन में पांच काम करना है ।पहले सामाजिक समरसता, दूसरा कुटुंब प्रबोधन, तीसरा पर्यावरण संरक्षण ,चौथा स्वालंबन ,और पांचवा स्वदेशी का उपयोग। आदि चीजों के बारे में बताया गया। उसके बाद अध्यापन अनुमति शिक्षक प्रीति दीदी के द्वारा संविधान को बनने में कितने दिन लगा यह बताएं एवं संविधान की जरूरत क्यों पड़ी इसके बारे में बताया गया। इसके बाद ऊषा मेम के द्वारा बच्चों को संविधान के पालन करना एवं अच्छे से पढ़ाई करने के बारे में बताया गया ।इसके बाद राजेंद्र मरावी के द्वारा भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय के बारे में बताया गया । पश्चात बच्चे लोग के द्वारा संविधान के बारे में कुछ विचार बोले गए एवं अन्य गतिविधियां गीत ,कविता कहानी कहा गया ।इसके बाद सभी बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया।