बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज)- विधायक साहू बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेवे मे कलार (सिन्हा )समाज द्वारा आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक साहू ने कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु ने धर्मपरायण राज्य की स्थापना कर लोककल्याणकारी का रास्ता दिखाया,हमारी सरकार भी इन्हीं कल्याणकारी रास्तों पर आगे बढ़ रही है और छत्तीसगढ़ के लोगों के भलाई, सुख समृद्धि के लिए काम कर रही है। साहू ने कलार समाज को समृद्ध और शिक्षित समाज बताते हुए कहा कि आज समाज के युवा उच्च पदों पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प रखा है। छत्तीसगढ़ भी इस विकसित भारत के मुहिम में शामिल होकर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है
विधायक साहू ने आगे कहा कि प्रदेश में मोदी की गारंटी को लागू किया गया है। सरकार बनते ही किसानों के धान को 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी, दो साल का बकाया बोनस का भुगतान,छत्तीसगढ़ की माताओ को महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रति माह 1000 रूपये की भुगतान,तेंदूपत्ता पारिश्रमिक दर को प्रति मानक बोरा 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 5,500 रुपए कर दिया गया। साहू ने कार्यक्रम स्थल पर युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन के लिए भी समाज प्रमुखों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे आज अनेक परिवार आपस मे मिलेंगे एवं नए सम्बंध की शुरुआत करेंगे। सिन्हा समाज जनसंख्या की दृष्टि से भले ही कम हो लेकिन समाज मे एकता के क्षेत्र मे सिन्हा समाज हमेसा आगे रही है l साथ ही कार्यक्रम छोटे छोटे बच्चों द्वारा शानदार सासंस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिनको विधायक साहू द्वारा सम्मान राशि भेंटकर सम्मानित किया गया lकार्यक्रम पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, होरी लाल सिन्हा,विकाश तम्बोली, गौरव साहू, नरेश साहू,परमेश्वर साहू,सहित समाज के पदाधिकारी एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment