महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
27 सीजी बटालियन एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सौरभ कुमार के निर्देशन में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद एवं शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय महासमुंद ने 24 नवंबर को कस्तूरबा गाँधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट बेलसोंडा परिसर की सफाई, पौधारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनसीसी का उद्देश्य एवं बच्चो के बीच संवाद का कार्यक्रम रखा। सर्वप्रथम खरोरा शहीद स्मारक में पूर्व सैनिक प्रदीप चंद्राकर एवं युवराज चंद्राकर द्वारा हमारे वीर शहीदो को स्मरण करते हुए कैडेटो ने शहीदो को सलामी दी ।इस प्रकार एनसीसी दिवस की शुरुआत की गयी ।जहाँ उन्होंने बताया की वे कारगिल युद्ध का एक अहम हिस्सा रह चुके हैं, साथ ही उन्होंने कैडेटो को उनके अच्छे भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।इसी के साथ कस्तूरबा गाँधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट परिसर की साफ़ सफाई एनसीसी के सीनियर डिवीजन एवं जूनियर डिवीजन के कैडेटो द्वारा की गई। तत्पश्चात परिसर में पौधरोपण किया। सीनियर डिवीजन के अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रदीप कन्हेर् एवं जूनियर डिवीजन के पूर्व सैकेंड ऑफिसर चमन लाल चंद्राकर ने कुछ नक्शलवाद से प्रभावित बच्चो से चर्चा करते हुए सभी कैडेटो से कहा की इन बच्चो की चुनौती सामान्य बच्चो से कहीं अधिक हैं, प्रत्येक को अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ती हैं, उन्होंने कहा की चुनौतियों को अवसर में बदलने हेतु पूरी तन्मयता के साथ पढाई करे। चर्चा में नक्सलवाद से प्रभावित बच्चो ने कहा की वे भी आगे चलकर फौज या पुलिस में अपनी सेवा देकर देश की रक्षा करेंगे। उन लड़कियो के हौसलों की सभी ने प्रशंसा की । सीनियर डिवीजन एवं जूनियर डिवीजन के कैडेटो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे देश भक्ति नृत्य और बच्चो के लिए प्यारे गीत प्रस्तुत कर उनका मनोबल बढ़ाया तथा बच्चो का उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। लेफ्टिनेंट प्रदीप कन्हेर् एवं पूर्व सेकेंड ऑफिसर चमन लाल चंद्राकर ने ट्रस्ट के प्राचार्य को धन्यवाद ज्ञापित किया की उनके द्वारा एनसीसी दिवस के अवसर पर उन बच्चो से मिलने, स्वच्छता, पौधरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का अवसर प्रदान किया। एनसीसी के कैडेटो ने भी ट्रस्ट की लड़कियो से उनके दिनचर्या, पढाई, सत्रभार होने वाले त्योहारो को मनाने के तरीको की जानकारी ली, बच्चे बड़ी उत्सुकता के साथ जानकारी साझा कर रहे थे। अंत में ट्रस्ट के सभी बच्चो को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एसयूओ नमन साहू, जेयूओ तुषिका साहू, हिमांशु नेगी, चंचल सिंह ठाकुर, हिमांशु तिवारी, एक्ससीनियर वेदप्रकाश सोनी, कुमुद्नी सिन्हा, सुमन कुमार, चेतन, पूजा साहू आदि का विशेष योगदान रहा।