शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ
धमतरी जिले की डुबान क्षेत्र अंतर्गत माटेगहन की पावन भूमि में आज थाना चौक स्थित शहीद वीरनारायण सिंह स्मारक के लिए भूमिपूजन किया गया,छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद के रूप में जाना जाता है। वीर नारायण सिंह का जन्म छत्तीसगढ़ के सोनाखान में 1795 में एक जमींदार परिवार में हुआ था,आज भी इस वीर की गौरवगाथा छत्तीसगढ़ के जनमानस के बीच सुनाई देती है। सोनाखान के लोग उन्हें आज भी देवता की तरह पूजते हैं। प्रदेशवासियों के साथ साथ पूरे देश में उन्हें एक आदर्श के रूप में माना जाता है। गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले इस जमींदार को, इस देशभक्त वीर को, भारतमाता के सच्चे पुत्र को, शत शत नमन। भूमिपूजन कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज धमतरी जिला अध्यक्ष जीवराखन मरई, मिक्की कुंजाम ,माधव सिंह गोंड समाज धमतरी , शत्रुघन मंडावी मुड़ा क्षेत्र अकलाडोगरी, जीवन लाल ,तामेश्वर ध्रुव,मायाराम उइके,पृथ्वीराज कुरैटी,रामकिशन ,फ़ागेश कुंजाम,धीरज शोरी,रोहिदास मंडावी,शिवप्रसाद कोर्राम जिला उपाध्यक्ष गोंड समाज,ईश्वर नेताम ,अनीता ठाकुर अध्यक्ष महिला प्रभाग ध्रुव गोंड समाज,कविता मंडावी गोंड समाज ,रोशन नेताम,कमलेश नेताम,शिव तारम, पण्डो मंडावी,सीमा नेताम, ग्रामीण उपस्थित रहे।