पखांजूर-@ प्रदेश के जल संसाधन वन तथा सहकारिता मंत्री केदार कश्यप तथा क्षेत्र के विधायक विक्रमदेव उसेंडी के हाथों जिले के सबसे बड़े परलकोट जलाशय के दो गेट मरम्मत तथा 14 किलो मीटर आर बी सी नहर के लाइनिंग कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस कार्य के लिए 31 करोड़ की राशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई है। कार्य के होने से जलाशय के गेट से बहने वाला पानी बंद होगा जिससे साल भर जलाशय में पानी रहेगा इसके साथ ही नहर मरम्मत से जलाशय का सिंचाई रकबा बढ़ कर 9 हजार हैक्टेर हो जाएगा जिससे क्षेत्र के करीब एक हजार और किसानों को इसका फायदा होगा। इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा की यह क्षेत्र कृषि क्षेत्र में उन्नत क्षेत्र है और यहां के किसानों से अन्य लोग सीखते हैं। प्रदेश के लिए खुशी की बात है की मछली उत्पादन में पूरे प्रदेश में मछली उत्पादन का 40 प्रतिशत हिस्सेदारी केवल परलकोट क्षेत्र की है। इस क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में जो भी अच्छा काम होगा इसका पूरा लाभ किसानों की मिलेगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए है ताकि प्रदेश के किसानों का इसका सीधा लाभ मिल सके। इस दौरान मछली से जुड़े किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से सहकारिता से जोड़ने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया। भूमि पूजन अवसर पर क्षेत्र के विधायक ने कहा की क्षेत्र में विकास कार्य रूकने वाले नहीं है भविष्य में इससे भी बड़े बड़े विकास कार्य होगे जिसका पूरा लाभ लोगों को मिलेगा।
भूमि पूजन अवसर पर पहुंचे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने इस जलाशय से जुड़े मोबाइल कांड को याद करते हुए कहा की उन्होंनें इस जलाशय में हुए मोबाइल कांड को सुना था ऐसे में उन्हें भी इस जलाशय को देखने की बड़ी इच्छा थी। वह भी एक दौर था पर अब कानून का राज चलेगा कोई भी अधिकारी हो वह सुनिश्चित करे की लोगों के लिए पीने और सिंचाई के लिए पानी मिलना महत्वपूर्ण है, समान नहीं और अधिकारी इसे सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सतीश लाटिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजा पांडे नगर पंचायत अध्यक्ष पखांजूर मोनिका साहा, जिला पंचायत सदस्य अंजली अधिकारी, सुनीता मंडल, कापसी मंडल सरपंच सुखदेव पटेल, दिपांकर दत्ता, श्यामल मंडल, अमित बोस, शंकर सरकार, श्याम तिवारी सहित अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता धर्मेंद्र मेश्राम, एसडीओ रामलाल धीवर, बी के कोड़ोपी, पी एस कंवर, टी एस नेताम, एस आर जाटव,राम कुमार चौहान , सोप सिंह नेताम आदि उपस्थित रहे।