पखांजूर- हॉस्टल अधीक्षक कुश कुमार कोर्राम न सिर्फ बच्चो को शिक्षा देने में पीछे है बल्कि शासन को झूठी जानकारी देकर गुमराह कर रहे हैं बीते कल गुरूवार को मछपाळी के शा.प्र./मा. शाला और जानकुपारा स्कुल के शिक्षक अभयराम पिस्टलें भी प्रधान अध्यायपक के समर्थन में छुट्टी लेकर कांकेर हड़ताल में जाने की बात को लिखित आवेदन संकुल ग्रुप में प्रस्तुत कर हॉस्टल के अंदर आराम फरमा रहे थे ऐसे में शिक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं वाबजूद उनके जिम्मेदरो को इसकी जिम्मेदारी नहीं हैं कोयलिबेड़ा ब्लाक के अंदरूनी क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई हैं शिक्षक अपने स्कुल छोड़कर व् झूठी जानकारी देकर हॉस्टल में आराम फरमाते हैं ! ज्ञात हो पखांजूर क्षेत्र के मछपाळी एक सम्वेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं जहा अधिकारी कर्मचारियों की मॉनिटरिंग नहीं होने का खामियाजा बच्चो को चुकानी पड़ती हैं हॉस्टल अधीक्षक कुश कुमार और अभयराम अपनी गलती मानते हुए कहा आज हमने छुट्टी लिया था था कांकेर हड़ताल में जाने के लिए मगर नहीं जा पाए !
छुट्टी या ड्यूटी – कोयलिबेड़ा ब्लाक के अंदरूनी क्षेत्र में सिर्फ कागजो में ड्यूटी किया जा रहा हैं जिस हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों के भरोसे कई बच्चे दूर-दरजो से आकर शिक्षा अर्जित कर रहे हैं उन्हें अपना अधिकार व् ज्ञान नहीं मिल रहा हैं संकुल समन्वयक धनसहाय चंद्रवशी ने कहा अगर शिक्षक हड़ताल जाने छुट्टी लिया हैं तो उन्हें कांकेर जाना चाहिए था नहीं तो स्कुल में बच्चो को शिक्षा देनी थी आवेदन देकर हड़ताल भी और स्कुल भी नहीं गए ऐसे में इसे लापरवाही कहा जा सकता हैं जो अपने जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करता उनके विरुध्य कार्यवाही होनी चाहिए हलाकि संकुल ग्रुप में इन शिक्षकों का आवेदन आया था मैं अपने उच्य अधिकारिओ को इसकी जानकारी देता हूँ !
इस संम्बधं में कुश कुमार कोर्राम हॉस्टल अधीक्षक ने कहा हड़ताल जाने के लिए छुट्टी लिया था मगर नहीं जा पाया वही अभयराम शिक्षक जानकुपारा ने कहा मैं यह हॉस्टल में आकर ऑनलाइन का काम कर रहा हूँ मुझे भी हड़ताल में जाना था पर नहीं गया !
इस संम्बंध में बी.ई.ओ. देव कुमार शील कोयलिबेडा ने बतलाया मैं अभी पीव्ही 63 में आया हूँ कार्यलय आकर शिक्षकों बात करता हूँ !