परलकोट जलाशय के नहर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन करने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप का आज कापसी में आगमन है। हवाई यात्रा कर हेलिकॉप्टर से कापसी पहुंचेंगे। स्थानीय प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर की है। कापसी स्टेडियम में हेलीपेड निर्माण कार्य लोकनिर्माण विभाग के साथ वन विभाग ने मिलकर पूरी की है। केदार कश्यप यहां से सीधे कार में सवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि जिले के सबसे बड़े जलाशय के नहरों का बुरा हाल होने से रबी फसल में किसानों को नहर का पानी ठीक से नहीं मिल पा रहा था। । गेट वाल खराब होने से डेम से पानी का रिसाव होने के चलते रबी फसल के लिए जलाशय में पानी नहीं बच पा रहा था जिसे विभाग ने संज्ञान लेकर शासन से जलाशय के आरबीसी, एलबीसी गेट मरम्मत, आरबीसी नहर आरडी 14 किमी तक लाइनिंग कार्य एवं ट्रफ निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली जिसका भूमिपूजन के लिए मुख्य अतिथि केदार कश्यप , कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक विक्रम उसेंडी, विशिष्ट अतिथि सांसद भोजराज नाग समेत नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहा की उपस्थिति रहेगी। इस दौरान जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता कांकेर, अनु. वि अधिकारी जलसंसाधन विभाग कापसी आर.एल धीवर, डीएफओ पश्चिम भानुप्रतापपुर हेमचंद पहारे, उप वन मंडलाधिकारी एच .आर उइके, परिक्षेत्र अधिकारी कापसी डीडी तारम, डिप्टी रेंजर टी आर सिन्हा, कुंज बिहारी पोया, तहसीलदार कुलदीप ठाकुर की उपस्थिति रहेगी।
एक दिवसीय प्रवास में केदार का परलकोट आगमन
Previous Articleसंजय बाजार का निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने किया निरीक्षण
Related Posts
Add A Comment