सभी समाजिकजनों ने बैठक में लिया निर्णय
नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज) – नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान को नवागढ़ नगर में वृहद स्तर पर चलाने को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर के सभी समाजिक एवं धार्मिक संगठन एवं विद्यालय के प्रमुखजन शामिल हुए। इस दौरान सभी को प्रोजेक्टर के माध्यम से नशा के प्रकार,कारण, दुष्परिणाम एवं निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ततपश्चात सभी ने एक स्वर में नगर में नशा को एक बड़ी समस्या मानते हुए नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाने पर सहमति दी, जिसकी शुरुआत समस्त विद्यालयों में नशा एक अभिशाप विषय पर निबंध प्रतियोगिता के साथ की जाएगी। सभी लोगों ने कहा कि अगर नगर को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाना है। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी संकल्पित होकर कार्य करे।
नवागढ़ बीईओ एलएन बांधे ने कहा कि नशे के दुष्परिणाम संबंधित जानकारी को सभी विद्यालयों में दी जानी चाहिए। युवाओं को नशा मुक्ति अभियान से जुड़कर नशा मुक्त घर परिवार और समाज बनाने की जरूरत है। तहसील साहू संघ अध्यक्ष प्रेमु साहू ने कहा कि सभी समाज के सामाजिक बैठकों में नशे के विरुद्ध अभियान के विषय में चर्चा किया जाना चाहिए ताकि प्रत्येक समाज नशे से दूर रहे। शासकीय बालक उमा शाला प्राचार्य सिलोचन साहू ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस अभियान को गति दी जा सकती है।
अंत मे सभी ने मशाल पकड़ कर सामूहिक रूप संकल्प लिया कि सभी स्वयं नशा नहीं करेंगे व दूसरे को भी नशीले पदार्थों के सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। भारतमाता की आरती एवं राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।
इस दौरान जेजी गोस्वामी, सुखनंदन सोनी, राजेश दीवान, वीरेन्द्र जायसवाल, जगजीत सिंह खुराना, संतोष देवांगन, प्रमोद साहू, दिव्यम शुक्ला, सीमा जायसवाल, धनीराम निर्मलकर, परमेश्वर राजपूत, नरेन्द्र जायसवाल, शांतिलाल साहू, भीखम देवांगन, शांत कुमार पटेल, लोकेश्वर साहू, लोकेंद्र गुप्ता, जगमोहन साहू, मोहिनी साहू, दिलीप जायसवाल, हुपेंद्र साहू, महेंद्र साहू, मंतराम, खूबलाल साहू,तन्मय एवं मिलाप राम साहू सहित नगरवासी उपस्थित रहे।