बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
परख लेगा नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS-2024) इस बार 4 दिसंबर को 2024 में होने वाले (NAS-2024) नेशनल अचीवमेंट सर्वे PARAKH (परख) के द्वारा ली जायेगी इस वर्ष होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे को PARAKH (परख) के नाम से जाना जायेगा।परख एक राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक है जिसका अर्थ है प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा एवं समग्र विकास के लिए ज्ञान का विष्लेषण।NCERT द्वारा सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में बच्चों के सीखने की उपलब्धियों का आंकलन करने के लिए PARAKH (परख)4दिसमबर 2024 को किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण आखरी बार 2021 में कक्षा 3,5,8 और 10 के लिए किया गया था।इसी तारतम्य में राज्य स्तर पर परख मूल्यांकन हेतु अनेक कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें राज्य स्तर, जिला स्तर, विकास खण्ड स्तर, संकुल केंद्र स्तर एवं विद्यालय स्तर में परख मूल्यांकन हेतु माक टेस्ट ओ एम आर सीट में लिया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जे आर डहरिया, बी आर सी सी पूर्णानंद मिश्रा जी के आदेशानुसार 18 नवंबर 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला-करनापाली के साथ-साथ विकास खण्ड बसना के सभी विद्यालयों में पूरे सप्ताह भर माक टेस्ट लिया जा रहा है।
संस्था प्रमुख डॉ गिरधारी साहू एवं डॉ वीरेंद्र कुमार कर जी ने बताया कि परख एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण है जिसका उद्देश्य भारत की शैक्षिक प्रगति का गहन विश्लेषण प्रदान करना है, विशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के साथ संरखित किया गया है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण पालकों ने भी हर्ष व्यक्त किया।