कोंकडी के शिक्षक गेंदलाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
महासमुंद जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोंकडी के शिक्षक गेंदलाल कोकडिया ने शिक्षा के मानवीयकरण करने के लिए पहल कर दूसरे टीचरों और स्टूडेंट्स के लिए मिसाल बन गए हैं। चेतना विकास मूल्य, शिक्षा के प्रचार-प्रसार व ज्ञान का प्रकाश फैलाना उनके जीवन का लक्ष्य है। आपको बता दे गेंदलाल कोकडिया शिक्षक अपने विद्यालय कोकड़ी प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों को मानवीय शिक्षा के बारे में बताया जाता है वे अपने स्कूल में 20 साल से अकेले शिक्षक होते हुये प्रसन्नता पूर्वक कोकडी स्कूल का संचालन कर रहे हैं। कभी हडताल में शामिल नहीं होते, बच्चों को बचपन से मानव, जीवन, शरीर, विश्वास, सम्मान, मूल्य, मित्रता, सहयोग, सहकारिता, संतुलन, प्रकृति आदि विभिन्न मानव उपयोगी पाठ बच्चों को पढ़ा रहे हैं। जिससे बच्चों में समझदारी के साथ ईमानदारी, जिम्मेदारी और भागीदारी के गुण विकसित हो रहे हैं।उनके विद्यालय के सभी कमरों में मानवीय मूल्यों के लिये समर्पित सुविचार ज्ञानवर्धक सूक्तियां पेंटिंग कराई गई है जिसमें बच्चे पढ़कर चेतना विकास का कार्य करते हैं।