दैनिक ट्रैक सीजी बस्तर संभाग ब्यौरा: रूहाब मेमन
कांकेर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने जिले के किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत करते हुए सभी धान उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश खाद्य अधिकारी एवं सभी नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभागवार एवं अनुविभागवार लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उचित निराकरण हेतु निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष के आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विगत सप्ताह के लंबित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार पट्टों की ऑनलाइन एंट्री शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह नियद नेल्लानार योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए सैच्युरेशन मोड में आकर प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाने और निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा किए गए कार्यों की पोर्टल में त्वरित एंट्री करने के लिए भी कलेक्टर ने निर्देशित किया। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सेतु निगम एवं अन्य निर्माणी विभागों के सड़क, पुल-पुलिया एवं भवन निर्माण के लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही जिन निर्माण कार्यों की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें डीएमएफ फंड से स्वीकृत करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने अधिकारियों को निर्देशित किया।