भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला कमेटी बीजापुर
वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में जिले से बाहर के अभ्यर्थियों का बोलबाला तत्काल निरस्त हो भर्ती प्रक्रिया_सीपीआई
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
लगातार वनरक्षक भर्ती मामले में गड़बड़ी के ख़बरें शोशल मीडिया में प्रकशित होने के बाद सीपीआई जिला कमेटी के सचिव कमलेश झाड़ी ने अपने कार्यकर्त्ताओ के साथ, भर्ती स्थान में जाकर जायज़ा लिया वहां के अधिकारियों से संपर्क कर बात करने की कोशिश की ,
वहीं स्थानीय भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों से संपर्क किया, ये काफ़ी निराश और असहाय से नज़र आए उनके बातों से ऐसा प्रतीत होता है। की इस भर्ती में उन्हें चांस नहीं मिलने वाला।
_वहीं सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी ने कहा कि यह अनुसूचित छेत्र है जहां स्थानीय बेरोजगारों को पहला प्राथमिकता देने चाहिए। यह उनका हक भी है।
वहीं भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सब भाजपा नेता और अधिकारियों की सांठगांठ मिलीभगत से हो रहा है। जिससे स्थानीय बेरोजगारों में निराशा और ठगी महसूस कर रहे हैं। जिसकी सीपीआई जिला कमेटी बीजापुर विरोध करती है और सरकार से तत्काल इसे निरस्त करने की माँग करती है।
टीप _स्थानीय बेरोजगारों के समर्थन में उनका हक दिलाने व भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर सीपीआई नेताओं के द्वारा कल दिनाँक 19/11/2024 को एक दिवसीय बीजापुर बंद करने का व्यापारी बंधुओं से अपील करेगी